भारत में जल्द आएगी बच्चों की Vaccine, इस कंपनी ने किया आवेदन

जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में 12-17 आयु पर कोविड वैक्सीन ट्रायल की अनुमति मांगी है...;

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-08-20 12:22 IST

भारत में जल्द आएगी बच्चों की वैक्सीन(social media)

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और तीसरी लहर की आशंका के बीच एक अच्छी खबर है। देश में बच्चों के लिए वैक्सीन जल्द ही आ सकती है। अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में 12-17 आयुवर्ग पर कोविड वैक्सीन ट्रायल की अनुमति मांगी है।

'वैक्सीन कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई को बढ़ावा देगा'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया था कि अब भारत के पास 5 EUA (Emergency Use Authorization) वैक्सीन मौजूद हैं। उन्होंने कहा था कि यह वैक्सीन कोरोना संक्रमण के खिलाफ हमारे देश की सामूहिक लड़ाई को और बढ़ावा देगा। इससे पहले ग्लोबल हेल्थकेयर कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने कहा था, 'उसने भारत में अपनी सिंगल डोज वाली कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी यूज को लेकर (EUA) के लिए आवेदन किया है।'

भारत में मंजूरी मिलने वाली यह पांचवीं और सिंगल डोज

इससे पहले अमेरिकी फॉर्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की इसी महीने सिंगल डोज वाली कोरोना वैक्सीन को भारत में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी। यह भारत में मंजूरी मिलने वाली पांचवीं और सिंगल डोज वाली पहली वैक्सीन है। भारत में जिन पांच वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिली है, इनमें जॉनसन एंड जॉनसन के अलावा सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, रूस की स्पूतनिक वी और मॉडर्ना वैक्सीन शामिल हैं. बता दें कि कोवैक्सीन, कोविशील्ड, मॉडर्ना और स्पूतनिक-वी चारों डबल डोज वाली वैक्सीन है, जबकि जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन सिंगल डोज वैक्सीन है।

 बच्चों के लिए वैक्सीन के ट्रायल की अनुमति मांगी है

जॉनसन एंड जॉनसन की ओर से जारी एक संक्षिप्त बयान में कहा गया कि उसने मंगलवार को अपना आवेदन जमा कर दिया था और वह कोरोना वैक्सीन की सुविधा को विश्व में समान रूप पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। अमेरिकी फार्मा कंपनी ने कहा कि बच्चों के लिए वैक्सीन की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 17 अगस्त 1 को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) को आवेदन भेजकर 12-17 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए वैक्सीन के ट्रायल की अनुमति मांगी है।

Tags:    

Similar News