दिल्ली में लागू होगा लॉकडाउन? CM केजरीवाल ने दिया ये जवाब

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं होगा। लेकिन कुछ पाबंदियों की जरुरत है, जिन्हें लागू किया जाएगा।

Published By :  Shreya
Update:2021-04-10 14:50 IST

दिल्ली में लागू होगा लॉकडाउन? CM केजरीवाल ने दिया ये जवाब (फोटो- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस महामारी विकराल रूप ले रही है। इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में जायजा लेने पहुंचे। LNJP अस्पताल में जायजा लेने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और साफ शब्दों में कहा कि दिल्ली में पाबंदियां बढ़ाए जाने की जरुरत है।

वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने की जरूरत

मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीते कुछ दिनों से देश में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। दिल्ली में भी उतनी ही तेजी से मामलों में इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक ओर हमें वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने की जरूरत है, तो वहीं दूसरी ओर संक्रमण को फैलने से बचाने की आवश्यकता। लेकिन हॉस्पिटल मैनेजमेंट को भी दुरुस्त करने की जरूरत है।

(फोटो- न्यूजट्रैक)

राजधानी में कोरोना की चौथी लहर की दस्तक

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर की दस्तक हुई है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मैं बीते कुछ दिनों से स्थिति का जायजा ले रहा हूं और आज वापस LNJP में सिस्टम का वापस जायजा लिया। बीती लहर नवंबर में आई थी, जिसे डॉक्टर्स-नर्सेज ने मिलकर बहुत अच्छे से हैंडल किया था। उसी स्तर की तैयारी को वापस दिल्ली सरकार और सारे हॉस्पिटल मिलकर कर रहे हैं।

(फोटो- सोशल मीडिया)

टीकाकरण के लिए ये शर्तें हटाने की जरुरत

इसके साथ केजरीवाल ने यह भरोसा दिलाया कि दिल्ली के लोगों को किसी तरह की तकलीफ नहीं होने देंगे। MS और डॉक्टर्स ने हमें जो बताया है, उन सारी जरुरत को पूरा करेंगे। वहीं, वैक्सीन की किल्लत पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारे पास अभी 7 से 10 दिन की वैक्सीन है। हालांकि बहुत कठोर शर्तें हैं, 45 साल से कम आयु वाले लोगों का वैक्सीनेशन नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ये सब शर्ते हटाने की जरुरत है। हमें बहुत बड़े स्तर पर टीकाकरण ड्राइव करने की जरुरत है।

दिल्ली में क्या लगेगाग लॉकडाउन?

वहीं, लॉकडाउन लगाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं होगा। लेकिन कुछ पाबंदियों की जरुरत है, जिन्हें जरुर लागू किया जाएगा। पाबंदियों को लेकर आज या कल ऐलान किया जाएगा। साथ ही दिल्ली में 'वीकेंड लॉकडाउन' लगाने के सवाल पर भी केजरीवाल ने कहा कि अभी कोई ऐसे लॉकडाउन की तैयारी नहीं है।

Tags:    

Similar News