Congress ने इंस्टाग्राम पर अमित शाह का वीडियो किया शेयर, गृह मंत्री के बयान पर ली चुटकी
कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इंटरव्यू पर वीडियो जारी कर ली चुटकी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi News) के गुजरात के मुख्यमंत्री से देश के प्रधानमंत्री तक सत्ता में 20 साल पूरे होने पर देश के गृह मंत्री और नरेंद्र मोदी के पुराने साथी अमित शाह (Amit Shah Today News) ने संसद टीवी को दिए अपने इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi Ki Tareef) की जमकर तारीफ की थी और उन्हें एक ऐसे "लोकतांत्रिक नेता" की उपाधि दी थी जो देशहित को राजनैतिक हित से ऊपर रखता है तथा कोई भी निर्णय लेने से पहले सभी की सलाह लेते हैं।
अपने इसी इंटरव्यू में अमित शाह (Amit Shah Ka Bayan) ने यह भी कहा था कि-"अशिक्षित लोग देश पर बोझ हैं तथा यह लोग कभी भी देश के अच्छे नागरिक नहीं बन सकते, वह ना तो अपने मौलिक कर्तव्यों से अवगत है और ना ही अपने मौलिक अधिकार जानते हैं तथा ऐसा व्यक्ति ना ही देश की प्रगति और ना ही विकास में योगदान दे सकते हैं।"
अमित शाह (Amit Shah Today Statement) द्वारा कहे गए इन वक्तव्यों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाल कर चुटकी ली है। कांग्रेस पार्टी (congress party narendra modi video) ने नरेंद्र मोदी के एक पुराने इंटरव्यू और अमित शाह के इस वक्तव्य को आपस में मिलाकर एक वीडियो बनाया है और केवल इंस्टाग्राम पर ही इस वीडियो को आधे घंटे से कम समय के अंदर करीब 33,000 लोगों ने देखा है।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi Ka Viral Video) के एक पुराने इंटरव्यू की एक क्लिप उठायी गयी है जिसमें नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि-"देखिए पहली बात तो मैं कोई पढ़ा लिखा व्यक्ति नहीं हूँ, लेकिन परमात्मा की कृपा है जिसकी वजह से मुझे कुछ नया जानने और सीखने का शौक है।"
नरेंद्र मोदी द्वारा कही गयी पंक्ति कि मैं कोई पढ़ा किख व्यक्ति नहीं हूँ को कांग्रेस ने अमित शाह के बयान कि एक अनपढ़ आदमी देश पर कितना बड़ा बोझ से जोड़ कर चुटकी ली है और उसे अपने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है।