भारत में कोरोना बेकाबू: महाराष्ट्र में लग सकता है लॉकडाउन, जानें राज्यों का हाल

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल 1,35,27,717 केस पाए गए है, जिसमें से 12,01,009 मामले सक्रिय है।

Update: 2021-04-13 02:40 GMT
भारत में कोरोना बेकाबू: महाराष्ट्र में लग सकता है लॉकडाउन, जानें राज्यों का हाल (कॉन्सेप्ट फोटो )

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। बिगड़ते हालात को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने कई शहरों में नाइट कर्फ्यू (Night curfew) लगा दी है। वहीं देश में पिछले 24 घंटों में भारत में 1,68,912 नए कोरोना (COVID-19) के मामले सामने आए हैं। वही महाराष्ट्र की तो यहां पिछले 24 घंटों में 51,751 नए कोरोना के मामले सामने आई है। अटकले लगाई जा रही है कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन लग सकता है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल 1,35,27,717 केस पाए गए है, जिसमें से 12,01,009 मामले सक्रिय है। वहीं 1,21,56,529 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है, जबकि कोरोना से 1,70,179 लोगों का जान जा चुकी है। बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में भारत में 1,68,912 नए COVID-19 मामले, 75,086 डिस्चार्ज और 904 मौतें हुई हैं। यहां कुल 10,45,28,565 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

महाराष्ट्र की हालत खराब

अगर बात करें महाराष्ट्र की तो यहां पिछले 24 घंटों में 51,751 नए कोरोना (COVID-19) के मामले पाए गए है, वहीं 52,312 वसूली और 258 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 34,58,996 सामने आ चुके है, जबकि 5,64,746 मामले सक्रिय है। राज्य में कोरोना के कुल 28,34,473 मरीज ठीक हो चुके है और कोरोना से 58,245 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा पुणे जिले में पिछले 24 घंटों में 9,621 नए मामले, 8,151 वसूली और 86 मौतें हुई हैं। यहां कोरोना के कुल 99,806 मामले सक्रिय है।

कोरोनावायरस (डिजाइन फोटो)

दिल्ली में बढ़ा कोरोना

महाराष्ट्र के बाद बात करे दिल्ली की , यहां पिछले 24 घंटों में 11,491 नए कोरोना के (COVID-19) मामले सामने आए है और 72 मौतें हुईं है, जबकि 7665 लोगो ठीक हो चुके है । वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 13,685 नए कोरोना के (COVID19) मामले, 3197 वसूली और 72 मौतें हुई हैं। यहां कोरोना के 81,576 मामले सक्रिय है।

COVID-19 (कॉन्सेप्ट फोटो)

गुजरात और छत्तीसगढ़ में कोरोना का हाल

छत्तीसगढ़ में 13,576 ताजा कोविड-19 मामले (45,997 परीक्षणों में से) सामने आए है। कोरोना से 4,436 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी ले ली है, जबकि 107 मौतें सोमवार को दर्ज की गईं। वहीं गुजरात में पिछले 24 घंटों में 6,021 नए मामले, 2,854 रिकवर केस और 55 मौतें हुई हैं।

Tags:    

Similar News