Corona Update: बीते 24 घंटों में कम हुई संक्रमितों की संख्या, मौतों में कमी नहीं

बीते 24 घंटे में भारत में सामने आए कुल मामलों की संख्या 3,43,122 है, जबकि 3994 मरीजों की मौत हो गई।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-05-14 07:03 IST
कोरोना मरीज (फोटो-सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से हो रही मौतों की संख्या में अभी तक कमी नहीं आई है। ऐसे में संक्रमण के रोज आ रहे मामलों में भले कमी आई हो, पर उच्च मृत्युदर बनी हुई है। बृहस्पतिवार को भारत में सामने आए कुल मामलों की संख्या 3,43,122 है, जबकि 3994 मरीजों की मौत हो गई। मौतों का आकड़ा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है।

बुधवार को आकड़ों पर नजर डाले तो एक दिन पहले 3,62,720 मरीज संक्रमित पाए गए थे, जबकि चार हजार से अधिक की मरीजों की मौत हुई थी।

लेकिन बीते 7 दिन के आंकड़ों को देखें तो साफ जान पड़ता है कि रोजाना के मामलों में कमी आई है। बीते शनिवार को देश में 3.91 लाख केस दर्ज किए गए थे, और बृहस्पतिवार को 3.43 लाख केस सामने आए हैं। मामले तो घट रहे हैं लेकिन रोजाना हो रही मौतों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। बीते सात दिन का औसत आकड़े के अनुसार, रोजाना लगभग 4 हजार मौतों का है।  

कोरोना संक्रमित मरीज (फोटो-सोशल मीडिया)

ये हैं राज्यों के आकड़ें

इनमें से कुछ राज्यों में कोरोना के मामले दिन-प्रति-दिन लगातार घट रहे हैं। जिसमें बृृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश में 17,775, छत्तीसगढ़ में 9,121, मध्यप्रदेश में 8,419, तेलंगाना में 4,693, कर्नाटक में 35,297 मामले, दिल्ली में 10,489 और बिहार में 7,752 मामले दर्ज किए गए। 

बृहस्पतिवार को तमिलनाडु में 30,621 मामले, बंगाल में 20,839 मामले सामने आए, जोकि अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं केरल की बात करें तो 39,955, आंध्र प्रदेश में 22,399, राजस्थान में 15,867, पंजाब में 8,494 मामले सामने आए। 

बीते दिनों संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा महाराष्ट्र पर था, यहां पर सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या थी। ऐसे में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 42,582 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 850 और लोगों की मौत हो गई।

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 52,69,293 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 78,857 पर पहुंच गई। बुधवार के आकड़े देखें तो राज्य में संक्रमण के 46,781 मामले सामने आए थे। बृहस्पतिवार को लगभग 5 हजार मामले कम सामने आए।


देश में अब तक कुल 45 साल से ज्यादा के 17.72 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। जिसमें से 13.76 करोड़ लोगों को पहली डोज और 3.96 करोड़ लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है।


Tags:    

Similar News