West Bengal: जादवपुर यूनिवर्सिटी में हंगामा, बंगाल के शिक्षा मंत्री को बनाया बंधक

West Bengal: शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के पहुंचने से पहले ही यहां विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। इस दौरान छात्रों ने शिक्षा मंत्री को घेर लिया और जमकर नारे बाजी की।;

Update:2025-03-01 17:59 IST

पश्चिम बंगाल के जादवपुर यूनिवर्सिटी में हंगामा

West Bengal: पश्चिम बंगाल कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी प्रोफेसर एसोसिएशन की बैठक के दौरान शनिवार को जादवपुर विश्वविद्यालय में तनावपूर्व टकराव की स्थिति पैदा हो गई। दरअसल, वामपंथी छात्र संघ के चुनाव को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के पहुंचने से पहले ही यहां विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। इस दौरान छात्रों ने शिक्षा मंत्री को घेर लिया और जमकर नारे बाजी की।प्रोफेसर एसोसिएशन ने दखल देने का प्रयास किया और छात्रों के चले जाने को कहा। पर बात यहां थमी नहीं। स्थिति और बिगड़ी। छात्रों और अधिकारियों के बीच हाथापाई तक पहुंच गई।

यही नहीं छात्रों ने शिक्षा मंत्री के गाड़ी में तोड़फोड़ की। बोनट और खिड़कियों को तोड़ दिया। यहां तक कि कार पर जूते रख दिए। मंत्री को लगभग दो घंटे तक बंधक बना कर रखा गया। इसके बाद छात्रों और प्रसाशन के बीच हाथापाई शुरू हो गई। जिसमें एक छात्र को बुरी तरह चोट भी आई।

जादवपुर यूनिवर्सिटी हमेशा चर्चा में रहा

बता दें कि पश्चिम बंगाल स्थित ये जादवपुर यूनिवर्सिटी हमेशा किसी न किसी मुद्दे को लेकर हमेशा चर्चा में रहा है। कभी हॉस्टल कैंपस की बालकनी से गिरकर एक छात्रा की मौत का मामला हो या फिर रैगिंग के आरोप को लेकर। छात्र संगठन यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर सीसीटीवी लगाने का भी विरोध कर चुके हैं।

यहां तक कि जादवपुर यूनिवर्सिटी की एसएफआई यूनिट ने एक नोटिस जारी किया था। और कहा था कि आरोपी 28 जनवरी,2025 से एसएफआई इकाई का हिस्सा नहीं है।

Tags:    

Similar News