एक क्लिक में जानें.. किस राज्य में है सबसे ज्यादा कोरोना का आतंक

देश कोरोना महासकंट से जूझ रहा है। हर रोज लाखों की संख्या में संक्रमित पाए जा रहे हैं। इस समय कोरोना से मरने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Shweta
Update:2021-04-28 07:03 IST

कोरोना से मौत  (फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

नई दिल्लीः देश कोरोना महासकंट से जूझ रहा है। हर रोज लाखों की संख्या में संक्रमित पाए जा रहे हैं। इस समय कोरोना से मरने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। रोज हजारों की संख्या में कोरोना के कारण मर रहे हैं। इस बीच देश में मरने वालों की संख्या दो लाख से अधिक हो गई है।

बता दें कि देश में कोरोना से हाल दिन ब दिन खराब होते जा रहा है। जितने तेजी से लोग संक्रमित हो रहे हैं उतने ही तेजी के साथ लोगों की कोरोना से मौत भी हो रही है। जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 201,165 हो गई है।

गौरतलब है कि देश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ लिया है। अभी इसपर काबू पाना असंभव है। इस समय दिल्ली और महाराष्ट्र में रोज मौतें हो रही है। महाराष्ट्र में बीते दिन एक दिन में सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है। जबकी वही दिल्ली में भी सबसे ज्यादा मौत के आंकड़े दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 381 नए मामले सामने आए हैः जबकि महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना से 895 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 66,358 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की दर 1.5 प्रतिशत है। राज्य में मौजूदा समय में 42,64,936 लोग होम क्वारंटीन में हैं जबकि 30,146 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन किए गए हैं। नए मामलों के साथ ही महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 6,72,434 हो गई है। इतना ही नहीं दिल्ली में भी 24 घंटे में 24149 नए मामले सामने आए हैं। जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 98264 है। यहां संक्रमण दर 32.72 प्रतिशत है। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 15009 पहुंच गई है।

झारखंड और बंगाल

अगर झांरखंड और बंगाल की बात करें तो 27 अप्रैल के दिन यहां 6020 नए मामले सामने आए जबकि मरने वालों की संख्या 213414 हो गई है। इस तरहे से सक्रिय मामलों की संख्या 51252 हो गई है। इसके साथ ही बीते 24 घंटे में 4247 लोग ठीक हुए हैं। झारखंड में कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 159916 है। वहीं, पश्चिम में बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 73 लोगों की मौत हुई है और 16403 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इसके साथ ही कोलकाता में तीन हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

गुजरात और यूपी

इस समय गुजरात में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। यहां एक दिन में 170 लोगों की मौत हुई है जबकिं एक्टिव केस 127840 हैं। जहां वेंटिलेटर पर 418 मरीज हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 14352 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 7803 लोग ठीक हुए हैं। अहमदाबाद में 5669 नए मामले, सूरत में 1858, राजकोट में 452, वडोदरा में 402, जामनगर में 398 और भावनगर में 233 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दूसरी और यूपी में पिछले 24 घेंट में 265 मरीजों की जान गई है। मरने वालों की संख्या 11678 हो गई है। इसके साथ ही बीते 24 घंटे में कोरोना 32993 नए मामले सामने आए हैं। इस समय सबसे ज्यादा लखनऊ में 4437 नए मामले सामने आए हैं। अबतक कुल एक्टिव केस 306458 हो गई है।

अन्य राज्यों का हाल

आपको बता दें कि देश के हर कोने में कोरोना का दहशत है। बीते मंगलवार के दिन कोरोना के 12604 नए मामले सामने आए। जहां पटना में 1837 मामले सामने हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 85 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कर्नाटक में 31,830 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 180 लोगों की जान गई है। जबकि राजस्थान में कोरोना के 16089 केस आए हैं और 121 मौतें हुई जो अब तक राजस्थान में एक दिन में सबसे ज़्यादा मौतें है। राजस्थान में कोरोना की ऐक्टिव केस 1,55,182 हो गए हैं। इसके साथ ही राज्य में बीते 24 घंटे में 7426 मरीज़ ठीक हुए हैं।

बता दें की मंगलवार के दिन केंद्रिया स्वास्थ्य मंत्रायलय की और से आंकड़ा आया जिसमें बीते 24 घंटे देश में कोरोना के 3,23,144 नए मामले सामने आए। वहीं कोरोना से मरने वाले 2771 लोग हैं। इस 2,51,827 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,76,36,307 हो गई है। वहीं दूसरी और ठीक हुए लोगों की संख्या 1,45,56,209 है। इसके साथ ही देश में अब तक 28,82,204 मामले एक्टिव है। जबकि मंगलवार की सुबह कोरोना से मरने वालों की संख्या दो लाख के करीब पहुंच गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से कुल संख्या 1,97,894 लोगों की जान गई थी।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Similar News