एक्सपर्ट का दावा, आज पीक पर कोरोना, 15 मई के बाद कम होंगे मामले

मशहूर टीका विशेषज्ञ गगनदीप कांग ने कहा है कि कोरोना वायरस मामलों में मौजूदा वृद्धि मई के मध्य से आखिर तक नीचे आ सकती है।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Monika
Update:2021-05-07 09:02 IST

कोरोना वायरस की जांच करते स्वास्थयकर्मी ( फोटो: सोशल मीडिया )

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (coronavirus) की दूसरी लहर लगातार कहर बरपा रही है। कही कोरोना संक्रमित मरीजों (corona infected people) को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे, वहीं ऑक्सीजन (oxygen) और दवाओं (medicine)  की किल्लत हो गई है। इसी बीच मशहूर टीका विशेषज्ञ गगनदीप कांग (Dr. Gagandeep Kang) ने कहा है कि कोरोना वायरस मामलों में मौजूदा वृद्धि मई के मध्य से आखिर तक नीचे आ सकती है।

गगनदीप कांग ने कहा की कोरोना वायरस मामलों में एक या दो और उछाल आ सकती हैं लेकिन ये शायद अभी जैसा बुरा नहीं होगा। अब ये वायरस उन क्षेत्रों में पैर पसार रहा है जहा पहले नहीं पहुंच पाया था यानी इसका शिकार अब मध्य वर्ग है, ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से फैल रहा है।

टिके के बारे में लोगों का डर दूर करते कांग ने कहा कि वो प्रभावी हैं और टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की ज़रूरत है । कोरोना वायरस की जांच में आई गिरावट पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि विभिन्न मॉडलों के अनुसार (कोरोना मामलों के नीचे आने का) सबसे सही अनुमान महीने के मध्य और आखिर के बीच हैं। हालांकि कुछ मॉडलों के अनुसार यह जून के शुरुआत में होगा, लेकिन जो देखा जा रहा है, उसके अनुसार यह मई के मध्य से आखिर तक है।

भविष्य में क्या असर दिखाएगा कोरोना

इंटरव्यू के दौरान उनसे कोरोना वायरस के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये एक बुरे वायरस की तरह मौसम संबंधी जैसा हो जाएगा। ये धीरे- धीरे शांत हो जाएगा। लोग प्रतिरोधकता एवं टीकाकरण के कारण एक स्तर तक प्रतिरोधक क्षमता हासिल कर लेंगे ।

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख के पार

वहीं आपको बता दें, गुरुवार को भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा चार लाख पार कर गया। गुरुवार को देशभर में कुल 4.14 लाख नए मामले सामने आए और 3927 लोगों की मौत हुई।

Tags:    

Similar News