मास्क को लेकर अलर्ट: अब घर में भी इसे पहनना जरूरी, जाने क्यों ?

घर में मास्क लगााना जरूरी है। डॉ. वीके पॉल की तरफ से घर में भी पहनने के लिए कहा गया है।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-04-27 18:14 IST

संक्रमित के छींकने से


यदि आप घर पर हैं, लेकिन अगर कोई व्यक्ति छींकता है। जिसके बारे में पता भी न हो कि वो संक्रमित है कि तो उसकी छींक से आप संक्रमित भी हो सकते हैं। क्योंकि अब ये कण हवा में भी फैलने लगे हैं।

खुली सोसाइटी में रहते हैं आप

घर पर मास्क इसलिए भी जरूरी बताया जा रहा है, क्योंकि अगर आप खुली सोसाइटी में रहते हैं तो वहां हो सकता है कि कई लोग कोरोना से संक्रमित हों। साथ ही इस बारे में हो सकता है कि लोगों को पता न हो और आप भी उनसे संक्रमित हो जाएं। इसलिए घर पर मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा है।

होम आइसोलेशन में है कोरोना मरीज

बढ़ते संक्रमण से देश के अस्पतालों में जगह नहीं है जिसके चलते हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया जा रहा है। अब भले ही आपका मरीज अलग कमरे में है, लेकिन फिर भी आपको अपनी सुरक्षा के लिए घर पर मास्क पहनना चाहिए। जिससे दूसरों को संक्रमित होन से बचाया जा सके


Tags:    

Similar News