बेकाबू हुए देश के हालात: कोरोना के मामलोें ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, बरपा रहा कहर
पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण कहर बरपा रहा है। हर दिन कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है।
नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण कहर बरपा रहा है। हर दिन कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है और मौतों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। पहली बार भारत में रिकॉर्ड 1 लाख 85 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। अब देश में कोरोना के सक्रिय (Active Cases) मामले 13 लाख के पार पहुंच गए हैं। बीते कुछ दिनों से देश में लगातार प्रतिदिन डेढ़ लाख से अधिक कोरोना के पॉजिटिव मामले (Positive Case) आ रहे हैं। इसमें कई राज्यों के हाल तो बहुत ही बिगड़ते जा रहे हैं।
ऐसे में वर्ल्डोमीटर (worldometer) के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान 1.85 लाख से अधिक नए मामले सामने आने के बाद भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 1.38 करोड़ के पार पहुंच गया है। दूसरी तरफ 1000 से अधिक मौतों के साथ कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 1,72,115 हो गई है। बीते कुछ दिनों से लगातार पॉजिटिव मामले बढ़ने के साथ कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर में गिरावट आई है।
ये है देश में 24 घंटे का कोरोना का कुल आंकड़ा
बीते 24 घंटे में नए केस: 1,85,248
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 1,026
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 82,231
देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 13,871,321
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 1,72,115
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या-12,332,688
महाराष्ट्र में कोरोना काबू के लिए सख्त नियम
भारत में सबसे ज्यादा बेकाबू हालात महाराष्ट्र के हो गए हैं। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। ऐसे में कोरोना संकट पर काबू पाने के लिए महाराष्ट्र में आज रात आठ बजे से सख्त नियम लागू हो जाएंगे। वहीं महाराष्ट्र में 'ब्रेक द चेन' नाम मुहिम के तहत पूरे प्रदेश में 15 दिनों तक धारा 144 लागू रहेगी। इसके तहत लोग केवल जरूरी सेवाओं के लिए ही घरों से बाहर निकल सकेंगे।