India Corona Update: अब राजस्थान में ओमिक्रॉन फैला, महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर आया

Coronavirus Cases In India Today: ओमिक्रॉन टैली सोमवार को लगातार बढ़ते हुए 176 ताजा मामलों के साथ 1,889 पर पहुंच गई है। हालात ये हैं कि नए संक्रमणों में तेजी ने राजस्थान को महाराष्ट्र, दिल्ली और केरल के बाद चौथे सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्यों में शामिल कर दिया है।

Written By :  Ramkrishna Vajpei
Published By :  Shreya
Update:2022-01-04 08:15 IST

कोरोना अपडेट की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Coronavirus Cases In India Today: देश में ओमिक्रॉन के मामले (Corona Omicron Ke Mamle) खतरनाक स्थिति पर पहुंच रहे हैं। नये साल का जश्न (New Year 2022 Celebrations) मनाने में लोगों द्वारा की गई लापरवाही का नतीजे सामने आने लगे हैं। ओमिक्रॉन टैली (Omicron Tally) सोमवार को लगातार बढ़ते हुए 176 ताजा मामलों के साथ 1,889 पर पहुंच गई है। हालात ये हैं कि नए संक्रमणों में तेजी ने राजस्थान (Rajasthan) को महाराष्ट्र, दिल्ली और केरल के बाद चौथे सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्यों (Corona Affected State) में शामिल कर दिया है। 

राजस्थान ने कोरोना के 53 ताजा मामले (Rajasthan Corona Cases Today) दर्ज किए हैं, जो राज्य को महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाद सोमवार को देश में दूसरे स्थान पर ले आए हैं, जहां 68 और मामले सामने आए हैं। राजस्थान में कोविड मामलों के उछाल ने ओमिक्रॉन की सूची में गुजरात (Gujarat Corona Update) को पांचवें स्थान पर कर दिया है। 

(फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

अन्य राज्यों में क्या है कोरोना की स्थिति?

केरल (Kerala) में सोमवार को 29 नये मामले सामने आए हैं जबकि गुजरात और कर्नाटक में क्रमशः 16 और 10 मामले दर्ज किए गए। लगातार दूसरे दिन दिल्ली में ओमिक्रॉन का कोई नया मामला सामने नहीं आने से दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) कुछ राहत में है। 68 नए मामलों के आने के बाद महाराष्ट्र में कोविड पीड़ितों की संख्या बढ़कर 578 हो गई, जो भारत में कोविड की ताजा लहर में सामने आने वाले कुल मामलों का लगभग 31% है। कुल पुष्टि किए गए मामलों में से, 259 को पहले ही छुट्टी दे दी गई है।

राजस्थान में, 53 ताजा मामलों में से 43 अकेले जयपुर में सामने आए हैं। जबकि राज्य में ओमिक्रॉन से पीड़ित हे वालों की संख्या बढ़कर 174 हो गई, स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि 88 मरीजों को पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। गुजरात के 16 नये मामलों के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 152 हो गई है। इनमें से केवल 67 सक्रिय मामले हैं क्योंकि 85 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि अभी इन मामलों में अगले कुछ सप्ताह तक और उछाल आने की संभावना है। ऐसे में लोगों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Live Updates
2022-01-04 06:26 GMT

Babul Supriyo Corona Positive: बाबुल सुप्रियो कोरोना पॉजिटिव, पत्नी और पिता समेत कई स्टाफ संक्रमित

Tags:    

Similar News