Coronavirus News: भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 501 मौतें, 12,516 नए मामले दर्ज, केरल में भी बढ़ रहे केस

Coronavirus News: आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 501 मौतें दर्ज की गई हैं। कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4,62,690 पर पहुंच गई है।;

Written By :  Rajat Verma
Published By :  Monika
Update:2021-11-12 11:29 IST

कोरोना वायरस केस (फोटो : सोशल मीडिया )

Coronavirus News: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में भारत में 12,516 नए कोरोनावायरस संक्रमण (new coronavirus cases)  के मामले दर्ज किए गए हैं। दर्ज किए गए इन नए मामलों के बाद देश में कुल कोविड 19 मामलों की संख्या 3,44,14,186 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है । जबकि देश में कोविड (Coronavirus Updates)  के सक्रिय मामले घटकर 1,37,416 रह गए हैं, जो कि पिछले 267 दिनों में सबसे कम है।

ताज़ा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना (bharat me corona case) से पिछले 24 घंटे में 501 मौतें दर्ज (501 deaths 24 hours) की गई हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 501 लोगों की कोरोना से मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या 4,62,690 पर पहुंच गई है।

नए कोरोना वायरस (new coronavirus in india) संक्रमणों में दैनिक वृद्धि लगातार 35 दिनों के लिए 20,000 से कम दर्ज की जा रही है तथा लगातार 138 दिनों से 50,000 से कम नए दैनिक मामले सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.40 प्रतिशत शामिल हैं । जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। जबकि भारत में कोविड 19 (covid 19 in india today)  मरीजों की कोरोना से ठीक होने की दर 98.26 प्रतिशत दर्ज की गई है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

पिछले 24 घंटे की अवधि में कोविड 19 के सक्रिय मामलों की संख्या में 1,140 मामलों की कमी दर्ज की गई है।

कोरोनावायरस (फोटो : सोशल मीडिया )

केरल में बढ़ रहे मामले (coronavirus cases rising in kerala) 

गुरुवार को केरल में 7,224 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए तथा राज्य में कोरोना से 419 मौतें हुई हैं। इसके चलते राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 50,42,082 हो गयी है तथा 35,040 रिकॉर्ड की गई हैं।

राज्य सरकार द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए कहा गया है कि बुधवार से अबतक कुल 7,638 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं जिसके साथ ही कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या कुल 49,36,791 पहुंच गई है तथा राज्य में कोरोना के 69,625 मामले सक्रियता में हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटों में 73,015 कोविड नमूनों का परीक्षण किया गया है।

Tags:    

Similar News