Coronavirus: यूपी कोरोना प्रभावित घोषित, बिहार में आई कोरोना की तीसरी लहर
Coronavirus: उत्तर प्रदेश को कोरोना प्रभावित प्रदेश घोषित कर दिया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने एक आदेश में कहा है कि ये फैसला मौजूदा स्थिति को देखते हुए लिया गया है।
Coronavirus: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को कोरोना प्रभावित प्रदेश घोषित (UP Declared Corona Affected State) कर दिया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने एक आदेश में कहा है कि ये फैसला मौजूदा स्थिति को देखते हुए लिया गया है। उत्तर परेश स्वास्थ्य एवं महामारी नियंत्रण एक्ट 2020 की धरा 3 के तहत पूरे राज्य को कोरोना प्रभावित घोषित किया गया है। ये आदेश 31 मार्च तक प्रभावी रहेगा।
यूपी में लगातार कोरोना के मामले (UP Covid Cases) बढ़ रहे हैं और इसी के मद्देनजर 25 दिसंबर से रात का कर्फ्यू (UP Night Curfew) लगा दिया गया है। अब पूरे राज्य को कोरोना प्रभावित घोषित कर दिए जाने से और भी पाबंदियां लगाये जाने की संभावना है। मुमकिन है कि सॉफ्ट लॉकडाउन (Soft Lockdown) जैसी स्थिति भी बन जाए। सॉफ्ट लॉकडाउन में रेस्तरां, होटल, बस, मेट्रो जैसी जगहों में लोगों की संख्या सीमित कर दी जाती है। दिल्ली में यही किया गया है।
उत्तर प्रदेश के 46 जिलों में एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं हालांकि 29 जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं हैं। मंगलवार को प्रदेश में 80 नए मामले सामने आए। सोमवार की तुलना में यह आंकड़ा दोगुना था।
बिहार में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Ki Teesari Leher)
उधर बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा है कि राज्य में कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Corona Ki Teesari Leher) शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कोरोना ने आज पूरी दुनिया को परेशान कर रखा है। यह 2019 में आ गया था, लेकिन हम लोग तो 2020 में इसके बारे में जान पाए। अब कोरोना की तीसरी लहर बिहार (Covid-19 Third Wave In Bihar) में आ गई है। डॉक्टरों ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान प्रशंसनीय कार्य किया है। अब कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयारियां की जा रही हैं।
बिहार में 28 दिसंबर को कई दिनों बाद 47 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले रोजाना यह आंकड़ा 5 से 10 के बीच रह रहा था। बीते पांच दिनों में राज्य में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या दोगुनी हो गई है। कुछ जिले ऐसे हैं, जहां कई हफ्तों बाद कोरोना वायरस के मरीज मिलने लगे हैं।
बिहार में ओमिक्रॉन का एक भी मामला नहीं
वैसे बिहार में अभी तक ओमिक्रॉन वेरिएंट का मामला (Omicrom Cases In Bihar) सामने नहीं आया है। हालांकि, मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) संक्रमित मिले लोगों के सैंपलों को जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) के लिए भेज रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में आधिकारिक तौर पर 7,26,529 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें से 156 सक्रिय मामले हैं, 7,14,277 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 12,096 लोगों की मौत हुई है। नए वेरिएंट के खतरे और संक्रमण के प्रसार पर रोक के लिए राज्य सरकार ने 21 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक राज्य के सभी पार्क, चिड़ियाघर और उद्यान बंद करने का फैसला किया है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।