Good News : देश में 715 दिन बाद कोरोना के मामले हजार से भी कम, रिकवरी रेट बढ़ी
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के महज 913 नए मामले सामने आए। जबकि, इस दौरान 1,316 संक्रमित ठीक भी हुए। भारत में इस समय कोरोना वायरस के 12,597 Active Cases हैं।;
Coronavirus Update : देशवासियों के लिए कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़ी एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। बीते 24 घंटे के भीतर में देशभर में 1000 से भी कम कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि एक दिन में इतने कम कोरोना संक्रमण के मामले 715 दिन बाद आए हैं। ये अलग बात है कि इस दौरान कोविड-19 संक्रमण से 13 लोगों की मौत हुई।
गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के महज 913 नए मामले सामने आए। जबकि, इस दौरान 1,316 संक्रमित ठीक भी हुए। भारत में इस समय कोरोना वायरस (coronavirus) के 12,597 सक्रिय मामले (Active Cases) हैं। 714 दिन बाद देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 13,000 से कम हुई है।
डेली पॉजिटिविटी रेट घटा
भारत में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) अब गिरकर करीब 0.29 प्रतिशत पर पहुंच गया है। वहीं, कोविड-19 की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.22 फीसदी पर पहुंच गया है। वहीं, भारत में कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 358 हो गई है।
79 करोड़ कोरोना जांच
देश में अब तक कोरोना के 79 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते 24 घंटों के भीतर देशभर में करीब 3,14,823 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। वहीं, कोरोना की रिकवरी दर अब बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गई है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 4,24,95,089 हो गई है। गौरतलब है, कि भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी तेज रफ्तार से चल रहा है। अब तक 1,84,70,83,279 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।