बकरीद पर छूट देने पर SC सख्त, कोर्ट ने केरल सरकार से मांगा जवाब, कल होगी सुनवाई

Coronavirus| बकरीद के मद्देनजर केरल सरकार द्वारा कोरोना प्रतिबंधों में दी गई ढील को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है।

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update: 2021-07-19 09:18 GMT

सुप्रीम कोर्ट (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Kerala Lockdown Relaxation: केरल में कोरोना वायरस के मामले (Coronavirus Cases In Kerala) बढ़ने के बीच राज्य की विजयन सरकार (Pinarayi Vijayan Government) द्वारा बकरीद के मद्देनजर कोविड-19 संबंधी पाबंदियों में छूट देने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक जा पहुंचा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केरल सरकार से जवाब मांगा है। SC ने सरकारसे पूछा है कि आखिर किस आधार पर कोरोना प्रतिबंधों (Corona Restrictions) में ढील देने का फैसला किया गया है। अदालत इस मामले पर मंगलवार यानी कल सुनवाई करेगा। 

आपको बता दें कि बकरीद (Bakrid) त्योहार के मद्देनजर केरल सरकार की ओर से कोरोना प्रतिबंधों में ढील देने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। जिसमें याचिकाकर्ता द्वारा कहा गया है कि सरकार द्वारा यह ढील ऐसे समय में दी जा रही है, जब राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और संक्रमण दर भी बढ़ रहा है। 

बताते चलें कि केरल में हाल के दिनों में कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद राज्य सरकार ने बकरीद के मद्देनजर पाबंदियों में ढील देने का ऐलान किया है। राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने बकरीद पर खरीदारी के लिए पाबंदियों में तीन दिन की छूट का एलान किया था जिसे लेकर सवाल उठने लगे हैं।

कांग्रेस और IMA ने की फैसले की आलोचना

कांग्रेस और भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) ने सरकार के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह महामारी को न्योता देने जैसा है। यही नहीं आईएमए ने सरकार के फैसले को कानूनी चुनौती देने की भी चेतावनी दी।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि महामारी के दौर में अगर कांवड़ यात्रा गलत है तो बकरीद पर पाबंदियों में ढील देने की घोषणा भी गलत है। उन्होंने इस बाबत ट्वीट करते हुए कहा कि खासकर ऐसे राज्य में तो यह छूट पूरी तरह गलत है जो कोविड-19 के सबसे बड़े केंद्रों में एक है। 

कांवड़ यात्रा पर लगी रोक 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा कांवड़ यात्रा रोकने को लेकर दी गई टिप्पणी के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है। साथ ही उत्तराखंड में भी इस साल कोरोना के मद्देनजर कावंड़ यात्रा पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी प्रशासन से कहा था कि वह राज्य में कोरोना संबंधी ऐसे किसी भी नियम की अनदेखी होने से रोके, जिससे नागरिकों का जीवन खतरे में पड़ता हो।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News