Coronavirus: देश में अभी खत्म नहीं होगा कोरोना का कहर, IIT एक्सपर्ट्स का दावा- जल्द आ सकता है पीक

Coronavirus Third Wave Peak: अभी कोरोना वायरस संक्रमण से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। दरअसल, आईआईटी के एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि अगले 14 दिनों में कोरोना का पीक आ सकता है।

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update:2022-01-23 16:14 IST

कोरोना अपडेट (फोटो- न्यूजट्रैक) 

Coronavirus Third Wave Peak: देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Corona Third Wave) का कहर जारी है। भारत में कोविड-19 संक्रमितों (Corona Cases In India Today) की दैनिक संख्या 3 लाख के पार जा चुकी है। बीते 24 घंटों के दौरान 3,33,533 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि कोरोना से 525 लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि थोड़ी गनीमत यह है कि शनिवार को 2.59 लाख लोग ठीक भी हुए हैं। कल की तुलना में करीब 4 हजार केस कम दर्ज हुए हैं। 

हालांकि अभी कोरोना वायरस संक्रमण से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। दरअसल, आईआईटी के एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि अगले 14 दिनों में कोरोना का पीक आ सकता है। यानी अभी कोरोना के मामलों में और भी ज्यादा उछाल देखा जाएगा। कोरोना की तीसरी लहर के पीछे कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को ही वजह माना जा रहा है। बता दें कि इससे पूर्व में आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने कहा था कि भारत जनवरी अंत तक कोविड -19 पीक से गुजर सकता है। उन्होंने कहा था कि भारत में इस महीने के अंत तक चार से आठ लाख मामले (सात दिन का औसत) देखने को मिल सकते हैं।

कई शहरों में घटने लगे हैं तेजी से मामले

कहा ऐसा भी जा रहा है कि भारत के कई बड़े शहरों में कोरोना की तीसरी लहर पीक पर आ गई है। जिसके चलते इन शहरों में तेजी से कोरोना के मामले घटने लगे हैं। इनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई शामिल हैं, जहां सारे रिकॉर्ड टूटने के बाद कोरोना अब कमजोर पड़ने लगा है। लेकिन कोरोना के राष्ट्रीय मामलों के सात दिनों के औसत को देखें तो अभी भी मामले बढ़ने के साथ छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैलती दिख रही है। जिसके चलते हेल्थ एक्सपर्ट्स कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की सलाह दे रहे हैं।  

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। 

Tags:    

Similar News