Coronavirus Update: दिल्ली में बीते 24 घंटे में आए 3194 कोरोना संक्रमित मामले, 1 व्यक्ति की मौत, तनाव बढ़ा

Coronavirus Update: इस भयानक कोरोना विस्फोट के चलते प्रशासन की चिंता में व्यापक बढ़ोत्तरी हुई है। प्रशासन लगातार मामले को काबू में करने को लेकर दिशा-निर्देश लागू कर रही है लेकिन कोरोना के मामले बिल्कुल भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।;

Report :  Rajat Verma
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2022-01-02 19:03 IST

कोरोना अपडेट की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Delhi Corona Update: दिल्ली में रविवार को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 3194 नए मामले सामने आए हैं तथा कोरोना संक्रमण के चलते 1 व्यक्ति की मौत हो गई है।इसी के साथ ही दिल्ली (Delhi Corona Virus Update Today) में बीते कई महीने का एक दिन में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मामले दर्ज होने का रिकॉर्ड भी टूट गया है।

इस भयानक कोरोना विस्फोट के चलते प्रशासन की चिंता में व्यापक बढ़ोत्तरी हुई है। प्रशासन लगातार मामले को काबू में करने को लेकर दिशा-निर्देश लागू कर रही है लेकिन कोरोना के मामले बिल्कुल भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी के साथ ही हाल ही में आयोजित क्रिसमस और नए साल के त्योहार के उत्सव के अनुरूप लोग ना तो मास्क लगा रहे थे और ना ही कोरोना के अनुरूप दिशा निर्देशों का पालन करते नज़र आए।

इसके अतिरिक्त देश की राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन वैरिएंट के भी 350 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं जो कि अपने आप में एक गंभीर चिंता का विषय है। लगातार बढ़ रहे मामलों को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली सरकार ने सतर्कता दिखाते हुए कई निजी अस्पतालों को ओमिक्रोन संक्रमण के प्रति 'जोखिम' देशों की सूची में शामिल देशों से आने वाले मरीजों के लिए आइसोलेशन यूनिट स्थापित करने का निर्देश दिया है तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ तौर पर कहा है कि सरकार लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सजग है और लगातार इस दिशा में काम कर रही है।

कोरोना अपडेट की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

ऐसे में बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। इस हाई अलर्ट के अनुरूप प्रशासन ने लोगों को गैर-जरूरी यात्रा और सामूहिक समारोहों से बचने की सलाह दी है। इसके अतिरिक्त घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News