बच्चों को अगस्त से लगेगी कोरोना वैक्सीन, तीसरी लहर से पहले शुरू होगा टीकाकरण!

Corona Vaccine: भारत में जल्द ही तीसरी लहर की दस्तक होने वाली है। उससे पहले एक बड़ी खुशखबरी मिली है कि 12 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन अगस्त से शुरू किया जा सकता है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update:2021-06-28 09:23 IST

वैक्सीनेशन (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Corona Vaccine: कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर की दस्तक की आशंका के बीच सरकार तेजी से वैक्सीनेशन (Vaccination) की रफ्तार बढ़ाने पर जोर दे रही है। अभी फिलहाल 18 से ऊपर के उम्र वालों के लिए ही कोरोना की वैक्सीन (Corona vaccine) उपलब्ध है, लेकिन अब जल्द ही बच्चों के लिए टीका आने वाला है। 

दरअसल, तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चों के प्रभावित होने की बात कही जा रही है, ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए बच्चों के लिए जल्द से जल्द टीका लाने की तैयारी की जा रही है। इस बीच कहा जा रहा है कि अब देश में जल्द ही 12-18 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए भारतीय दवा कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की ओर से विकसित नया कोरोना टीका उपलब्ध होगा।

बीते दिनों सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी कि 12 से 18 साल के बच्चों पर देसी वैक्सीन कंपनी जायडस कैडिला के टीके (Zydus Cadila Vaccine) का क्लीनिकल ट्रायल (Clinical Trial) पूरा हो गया है। इस बीच एक और खुशखबरी मिली है कि अगले कुछ महीनों में इसे बच्चों को लगाया जाना शुरू भी किया जा सकता है। कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर एन के अरोड़ा ने यह बात कही है।

वैक्सीन (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अगस्त से शुरू हो सकेगा टीकाकरण

जायडस कैडिला का टीका अगस्त से 12-18 साल के बच्चों को लगाया जा सकेगा। इसका परीक्षण जुलाई के आखिर तक समाप्त हो जाएगा। एनटीएजीआई के अध्यक्ष डॉ. एनके अरोड़ा ने बताया कि जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है। अब जुलाई के आखिरी में या फिर अगस्त में इस वैक्सीन का इस्तेमाल भी शुरू किया जा सकता है। 

बता दें कि केंद्र सरकार तीसरी लहर से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन करवाना चाहती है, ताकि कोरोना संक्रमण को काबू करने में मदद मिल सके। लेकिन टीकाकरण में तेजी लाने के लिए देश में बड़ी संख्या में कोरोना का टीका भी उपलब्ध होना बेहद जरूरी है। ऐसे में अब अगर ट्रायल के नतीजे ठीक रहने के बाद जायडस कैडिला के वैक्सीन को जल्द मंजूरी मिल जाती है तो फिर इससे कुछ मदद मिलेगी। 

जल्द इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए आवेदन कर सकती है कंपनी

वहीं, कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि अगले सात से 10 दिन के अगर कोरोना वैक्सीन ZyCoV-D के इमरजेंसी इस्तेमाल को लेकर मंजूरी के लिए आवेदन कर सकता है। बताया जा रहा है कि जायडस की वैक्सीन दुनिया की अन्य वैक्सीन की तुलना में काफी अलग है। जहां हर वैक्सीन्स की दो डोज लगाई जा रही है तो वहीं जायडस की इस वैक्सीन की तीन खुराकें लगाई जाएंगी।

आपको बता दें कि अभी फिलहाल भारत में टीकाकरण के लिए तीन वैक्सीन का प्रयोग किया जा रहा है। इसमें से एक देसी कंपनी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन है और अन्य कोविशील्ड और स्पूतनिक हैं।

गौरलतब है कि सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने यह भी कहा कि इस साल के अंत तक देश में सभी वयस्कों (Adults) को कोरोना का टीका लगा दिया जाएगा। सरकार ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के 93-94 करोड़ लोगों के लिए 186.6 करोड़ डोज की जरूरत होगी। बता दें कि अब लोग सीधे वैक्सीनेशन सेंटर्स पर भी जाकर वैक्सीन की डोज ले सकेंगे। सरकार ने सोमवार से वैक्सीनेशन की नई नीति लागू की है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News