Cyclone Tauktae: मुंबई में भारी तबाही मचाने के बाद गुजरात पहुंचा तौकते
अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान गुजरात के तट से टकरा चुका है। इसी के साथ अहमदाबाद में भारी बारिश शुरू हो गई है।
नई दिल्ली: अरब सागर से उठने वाला भयंकर चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae) भीषण रूप लेते हुए गुजरात के तट से टकरा चुका है। इसी के साथ अहमदाबाद में भारी बारिश शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि यह तूफान गुजरात में लगभग दो घंटे तक तबाही मचाएगा। वहीं कहा ये भी जा रहा है कि इस तूफान का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा।
तौकते के खतरे को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था। अब यहां पर रात 10 बजे से उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है।
CM रूपाणी ने की स्थिति की समीक्षा
चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी गांधीनगर के स्टेट कंट्रोल रूम पहुंचे और कलेक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से तटीय जिलों समेत राज्य की स्थिति की समीक्षा की।
उत्तर प्रदेश पर भी पड़ेगा तूफान का असर
चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर एमपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इश बीच कहा जा रहा है कि इस तूफान का असर उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देगा और आने वाले दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की संभावना है। इस बारे में जानकारी देते हुए लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि 19 मई को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ जगहों पर तेज हवा और धूल भरी आंधी चल सकती है।
अहमदाबाद में भारी बारिश शुरू
गुजरात में चक्रवाती तूफान तौकते का असर देखने को मिल रहा है। गुजरात के तट पर इसकी दस्तक होने के साथ ही अहमदाबाद में भी बारिश शुरू हो चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक, यहां पर इस वक्त हवा की रफ्तार करीब 175 किलोमीटर प्रतिघंटा है। दूसरी ओर सावधानी बरतते हुए अहमदाबाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।
मध्यप्रदेश के जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट
आईएमडी की ओर से चक्रवात ताउते को लेकर मध्यप्रदेश के 13 जिलों में अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के मुताबिक, इन जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही नौ संभागों में अगले 24 घंटों में बिजली और बारिश के लिए येलो अलर्ट भी जारी है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है।
लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, गुजरात तट के पास बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान पहुंचने के साथ ही यहां पर लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो अगले दो घंटे तक जारी रहेगी।
तूफान ने दी गुजरात में दी दस्तक
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, भीषण चक्रवाती तूफान टाउते गुजरात के तटीय इलाकों में दस्तक दे दी है। बताया जा रहा है कि यह तूफान गुजरात में लगभग दो घंटे तक तबाही मचाएगा।
विकराल चक्रवाती तूफान बदला टाउते
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बताया कि तूफान टाउते ‘‘विकराल चक्रवाती तूफान’’ में बदल गया है और शाम तक इसके गुजरात के तट तक पहुंचने का अनुमान है।
गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा तूफान
चक्रवाती तूफान टाउते 175 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गुजरात की बढ़ रहा है। यह मुंबई से अभी करीब 200 किलोमीटर और गुजरात से लगभग 400 किलोमीटर दूर है। बता दें कि रात करीब 8 से 11 बजे के बीच गुजरात के तट पर तूफान दस्तक दे सकता है।
अब रात 8 बजे तक बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट
वहीं, मुंबई में चक्रवाती तूफान ताउते के खतरे को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट को अब रात आठ बजे तक बंद करने का फैसला किया गया है। पहले यह समय सीमा शाम छह बजे तक ही थी।