Cyclone Tauktae: मुंबई में भारी तबाही मचाने के बाद गुजरात पहुंचा तौकते
गुजरात के 14 जिलों में किया गया अलर्ट
ताउते तूफान को लेकर गुजरात के 14 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि गुजरात सरकार की ओर से तटीय क्षेत्र के आसपास रहने वाले अब तक करीब 1.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा चुका है। क्योंकि तटीय क्षेत्र में नुकसान की आशंका अधिक है।
रक्षा मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा
वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चक्रवाती तूफान ताउते से बनने वाली स्थितियों से निपटने के लिए नागरिक अधिकारियों को सैन्य बलों द्वारा दी जाने वाली सहायता की तैयारियों की समीक्षा की।
मुंबई में उखड़े कई पेड़ और एक बिजली खंभा
मुंबई में चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिल रहा है। यहां पर तेज आंधी और बारिश की वजह से शिवसेना भवन के पास कई पेड़ और एक बिजली का खंभा उखड़ गया। इस बारे में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बताया कि कोंकण क्षेत्र में टोकते के चलते काफी पेड़ उखड़ गए हैं।
प्रधानमंत्री ने गुजरात और गोव के मुख्यमंत्रियों से की बात
चक्रवाती तूफान की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से फोन पर बात की है। गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि पीएम ने इस संकट से निपटने के लिए राज्य को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने दमन एवं दीव के एलजी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से भी बात की है।
पुणे से रवाना हुए दो NDRF दल
एनडीआरएफ के मुताबिक, पुणे NDRF के दो दल दमन एवं दीव और दादरा एवं नगर हवेली के लिए रवाना हुए हैं। ये दल वहां बचाव और राहत कार्यों में मदद करेंगे।
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
गुजरात के अहमदाबाद जिला कलेक्टर संदीप सागले के मुताबिक, चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए धोलेरा से 962 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। यहां कुल 38 शेल्टर हैं। उन्होंने बताया कि शेल्टर भेजे जाने से पहले सभी की रैपिड एंटीजेन जांच कराई गई है और शेल्टरों में कोरोना संबंधी सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है।
अहमदाबाद जिला कलेक्टर संदीप सागले ने बताया कि अहमदाबाद के 6 गांवों में छह ऐसे शेल्टर हैं, जहां पर 2400 लोगों को रखा जा सकता है।
तूफान के चलते बंद हुआ मुंबई एयरपोर्ट
चक्रवाती तूफान टाउते के खतरे को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट को कुछ घंटे के लिए बंद किया गया है।
मुंबई में चली सबसे तेज आंधी
अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान की वजह से मुंबई में आज यानी सोमवार को करीब 114 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चली। स्थानीय निकाय के अधिकारियों के मुताबिक, यह आज दिनभर में सबसे तेज आंधी है।
थोड़ी देर में गुजरात में दस्तक देगा टाउते
बताया जा रहा है कि समु्द्री तूफान टाउते थोड़ी देर में गुजरात पहुंच जाएगा, जिसे लेकर राज्य में रेड अलर्ट जारी है। कहा जा रहा है कि तूफान का सबसे ज्यादा असर गुजरात पर दिख सकता है, ऐसे में यहां पर एनडीआरएफ की 50 टीमें तैनात की गई हैं। इसके साथ ही अहमदाबाद में 18 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।
प्रधानमंत्री ने की CM ठाकरे से बात
चक्रवात तूफान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की और स्थिति का जायजा लिया।
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने अलगे कुछ घंटों के लिए मुंबई में अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी दी है, साथ ही 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेगी।