Cyclone Tauktae: मुंबई में भारी तबाही मचाने के बाद गुजरात पहुंचा तौकते
16 घंटे के लिए बंद मुंबई एयरपोर्ट
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) ने जानकारी दी है कि मुंबई हवाई अड्डे का परिचालन बंद आज 16 घंटे तक बढ़ा दिया गया है।
सूरत हवाई अड्डा बंद
भारत के कई तटीय इलाकों की ओर तेजी से बढ़ रहे चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae) को ध्यान में रखते हुए सूरत हवाई अड्डा को शाम 6 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है।
रायगढ़ में एक की मौत दो घायल
महाराष्ट्र: रायगढ़ में चक्रवात तौकाते (Taukate) के कारण एक की मौत हो गई , जबकि अन्य दो घायल हुए हैं। रायगढ़ ने जानकारी दी है कि भयानक तूफान को देखते हुए 8,383 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।
अमित शाह ने गोवा सीएम से की बात
गोवा सीएम के प्रमोद सांवत ने बताया कि गोवा में तौकते (Tauktae) चक्रवात के प्रभाव और तबाही के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई। उन्होंने कहा कि "हम चक्रवात से प्रभावित गोवावासियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे।"
तेजी से गुजरात की ओर बढ़ रही चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae) आज शाम (17 मई) को राज्य के तटीय इलाकों पर पहुंचेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि आज रात (8 बजे से 11 बजे) को चक्रवाती तूफान पोरबंदर और भावनगर जिला के महुवा के तटीय इलाकों को पार कर सकती है।
गुजरात और दमन व दीव में यलो अलर्ट जारी
चक्रवाती तूफान तौकते के भयंकर रूप को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुजरात और दमन व दीव में यलो अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान 150 से 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरात के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है।
एमआईएएल (MIAL) के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि आज सुबह 8.15 बजे चेन्नई से मुंबई जाने वाली एक उड़ान को सूरत की ओर डायवर्ट दिया गया है।
भारी बारिश और तेज हवा के चलते कोविड सेंटर हुआ प्रभावित
चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae) के कारण मुंबई के कई इलाकों में तबाही के मंजर देखने को मिल रहे हैं। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के कोविड केयर सेंटर में भारी बारिश और हवाओं के चलते आंशिक रूप से प्रभावित हुई है।
अहमदाबाद: गुजरात में चक्रवात तौकते को देखते हुए जूनागढ़ में मालिया के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों एक सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए, कलेक्टर सौरभ पारधी ने कहा, "1200 से अधिक लोगों को निकाला गया है। भोजन और रहने की व्यवस्था के साथ सभी एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं।"
चक्रवाती तूफान के कारण केरल में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं राज्य में तेज हवाओं का दौर जारी हैं।