अंबेडकर जयंती पर बोले राजनाथ, अपनी जड़ों से जुड़े हुए थे बाबासाहेब
बाबासाहेब की जयंती के मौके पर BJP मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।;
नई दिल्ली: आज यानी बुधवार को देशभर में संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर (Bhimrao Ramji Ambedkar) की 130वीं जयंती मनाई जा रही है। हर साल उनकी जयंती को भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने भारत की आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई और साथ ही संविधान निर्माण की भी जिम्मेदारी उठाई।
संविधान निर्माता और आजाद भारत के पहले कानून मंत्री बाबासाहेब की जयंती के मौके पर नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का मंत्र दिया है। यह बाबा साहेब के प्रति पूरी श्रद्धा और प्रतिबद्धता को दिखाता है।
सभी बाधाओं को साहस और दृढ़ता से किया दूर
उन्होंने इस कार्यक्रम में बोला कि बाबासाहेब ऐसा व्यक्तित्व थे, जिन्होंने अपने कृत्यों से जीवन में आने वाली सभी बाधाओं को साहस और दृढ़ता से दूर किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अकेली ऐसी पार्टी है, जिसने बाबासाहेब की जयंती के मौके पर देशभर में व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि जब हम जनसंघ के तौर पर काम करते थे, उस वक्त भी बाबा साहेब की जयंती समसरता दिवस के रूप में मनाते थे।
अपनी जड़ों से जुड़े रहने वाले व्यक्ति थे बाबासाहेब
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बाबा साहेब का नाम दुनिया के अन्य बुद्धिजीवियों में आता है। वो महान लेखक, बुद्धिजीवी और सदैव अपनी जड़ों से जुड़े रहने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जो कुछ भी कहा, इसके प्रति अगर हमारी आस्था न होती, तो हमारे देश का पीएम शपथ लेने के साथ यह न कहता कि हमारी सरकार भारत के गरीबों के लिए समर्पित है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।