लखनऊ में DRDO की टीम: जल्द से जल्द मिशन शुरू करने की तैयारी, राजनाथ सिंह ने दिया निर्देश
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर डीआरडीओ (DRDO) की एक टीम राजधानी लखनऊ आज पहुँच रही है।;
लखनऊ। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बड़ी खबर आ रही है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर डीआरडीओ (DRDO) की एक टीम राजधानी लखनऊ आज पहुँच रही है। लगातार बेकाबू होते हालातों और उनसे हो रही मौतों के मद्देनजर रक्षा मंत्री ने ये निर्देश दिया है। ये टीम दो स्थानों पर 250-300 बेड क्षमता मतलब कि लगभग 500-600 बेड की क्षमता वाले कोविड हॉस्पिटल तैयार करेगी। यह काम अगले कुछ दिनों में मिशन मोड में किया जाएगा।
ऐसे में कोरोना के विकराल रूप से जनता को राहत दिलाने के लिए योगी सरकार के द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। यूपी में सेनेटाइजेशन व फागिंग की व्यवस्था तेज की जा रही हैं। राजधानी लखनऊ में निजी क्षेत्र के अस्पतालों में 281 बेड बढ़ा दिए गए हैं। जबकि बलरामपुर अस्पताल और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी को डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया है।
KGMU में सभी बेड कोविड मरीजों के लिए
वहीं अभी तक बलरामपुर अस्पताल में उपलब्ध 700 बेड में से 215 बेड कोविड के मरीजों के लिए उपलब्ध थे, लेकिन अब सारे 700 बेड कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे। लखनऊ में KGMU में अभी तक करीब 500 बेड ही कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध थे, परंतु अब वहां उपलब्ध सभी बेड कोविड के मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे।
इसके साथ ही स्थितियों को काबू में करने के लिए डॉक्टरों के रहने की व्यवस्था हॉस्टलों और होटलों में की जा रही है। और इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है कि कहीं पर भी आक्सीजन की कमी नहीं होने पाए। दूसरी तरफ कम पड़े रेमिडिसिवर इंजेक्शन, एम्बुलेंस की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।