Delhi Corona Cases: दिल्ली में फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटों में कोरोना के 56 नए मामले, 2 को मौत

Corona Cases In Delhi : दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 56 नए मामले सामने आए हैं, वहीं कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-11-13 18:18 IST

दिल्ली में फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटों में कोरोना के 56 नए मामले, 2 को मौत (Social Media k

Delhi Corona Cases: दिल्ली में कोरोना ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है। कोरोना ने एक बार फिर दिल्ली में दस्तक दे दी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 56 नए मामले सामने आए हैं, वहीं कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को शहर में 62 मामले दर्ज किए गए, दैनिक मामलों की गिनती लगभग तीन महीने के बाद 60 का आंकड़ा पार कर गई।

त्योहारी सीजन के बाद इसमें वृद्धि की सूचना दी जा रही है, जो कि दीवाली और अन्य त्योहारों के बाद ताजा संक्रमणों में वृद्धि के बारे में विशेषज्ञों के अनुमान के अनुरूप है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शहर में पिछली बार 8 अगस्त को एक दिन में 60 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, सितंबर और अक्टूबर में ये संख्या 55 (4 सितंबर) और 45 (31 अक्टूबर) थी। 7 अगस्त को, शहर ने 72 मामले दर्ज किए, जो उस महीने के लिए सबसे अधिक दैनिक मामले थे।

दिल्ली में कोरोना के इतने टेस्ट हुए 

अगर हम टेस्टिंग की बात करें, तो पिछले 24 घंटे में 49,874 कोरोना टेस्ट (RTPCR टेस्ट 38,408 एंटीजन 11,466) हुए हैं। बता दें कि दिल्ली में अबतक 2,99,72,235 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। राजधानी ने आखिरी बार 22 अक्टूबर को कोरोनावायरस से संबंधित मौत की सूचना दी थी। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दो और मौतों के साथ, दिल्ली में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,093 हो गई।

दिल्ली में इतने लोगों ने गवाई अपनी जान

बता दें की दिल्ली में अबतक कोरोना के 14,40,332 मामले सामने आए हैं। इनमें से 14,14,868 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 25,093 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। फिलहाल, दिल्ली में कोरोना के 371 मामले हैं। इसमें से 156 होम आइसोलेशन में हैं। फिलहाल दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 111 है।

Tags:    

Similar News