Delhi Vaccine: भाजपा के पोस्टर पर केजरीवाल की फोटो, दिल्ली में वैक्सीन की सियासत दिलचस्प मोड़ पर
Delhi Vaccine Politics : भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा है कि वैक्सीन केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त में मुहैया कराई जा रही है। ऐसे में केजरीवाल करोड़ों रुपए के पोस्टर लगाकर वैक्सीन का खुद श्रेय लूटने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
Delhi Vaccine Politics: कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए लगाई जा रही वैक्सीन दिल्ली में सियासत (Vaccine Poster War) का बड़ा मुद्दा बन गई है। आप और भाजपा (BJP vs AAP) के बीच इसे लेकर पोस्टर वार शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ओर से लगवाए गए पोस्टर और होर्डिंग के बाद अब भाजपा ने उसमें सुधार करके नए पोस्टर व होर्डिंग जारी कर दिए हैं।
भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा है कि वैक्सीन केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त में मुहैया कराई जा रही है। ऐसे में केजरीवाल करोड़ों रुपए के पोस्टर लगाकर वैक्सीन का खुद श्रेय लूटने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इस सिलसिले में भाजपा की ओर से नया पोस्टर जारी किया गया है। भाजपा की ओर से जारी पोस्टर में अरविंद केजरीवाल की फोटो होना लोगों को आश्चर्यजनक लग सकता है मगर यह हकीकत है। भाजपा ने केजरीवाल के पोस्टर में एक नई लाइन जोड़कर उन पर जवाबी हमला किया है।
चर्चा में है केजरीवाल का पोस्टर
दिल्ली में केजरीवाल की अगुवाई वाली आप सरकार की ओर से वैक्सीन लगवाने के प्रचार अभियान पर जमकर पैसा खर्च किया जा रहा है। मीडिया में भी केजरीवाल सरकार की ओर से जमकर विज्ञापन दिया गया है जिसमें अरविंद केजरीवाल की फोटो के साथ पूछा गया है कि वैक्सीन लगवाई क्या? दिल्ली में जगह-जगह इस बाबत पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए हैं।
इनमें कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया गया है। आप से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस प्रचार अभियान के जरिए सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के प्रति सचेत और प्रेरित कर रही है।
भाजपा ने दिया पोस्टर को नया रूप
दिल्ली सरकार के इस प्रचार अभियान का जवाब देने के लिए अब भाजपा सियासी मैदान में कूद पड़ी है। भाजपा ने केजरीवाल को जवाब देने के लिए उनकी पंच लाइन में एक और लाइन जोड़ दी है। दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने केजरीवाल के पोस्टर में एक लाइन जोड़कर उसे बिल्कुल नया रूप दे दिया है।
राजीव बब्बर की ओर से जारी नए पोस्टर पर लिखा है वैक्सीन लगवाई क्या? जो दिल्ली को मोदी जी मुफ्त दे रहे हैं। मजे की बात है कि भाजपा की ओर से जारी पोस्टर में भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ही फोटो लगी हुई है। हालांकि इसके नीचे एक लाइन भी लिखी हुई है करेक्टेड बाइ राजीव बब्बर। जानकारों का कहना है कि शायद यह पहला मौका होगा जब भाजपा की ओर से जारी पोस्टर में अरविंद केजरीवाल की फोटो लगी होगी।
जनता को सच्चाई बताने की कोशिश
दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष बब्बर ने इस बाबत ट्वीट भी किया है। उन्होंने अपने ट्वीट के साथ नए पोस्टर की फोटो भी पोस्ट की है जिस पर अरविंद केजरीवाल का मुस्कुराता हुआ चेहरा दिख रहा है। इस बाबत किए गए ट्वीट में बब्बर ने कहा कि केजरीवाल जी दिल्ली में आपने जो करोड़ों रुपए के होर्डिंग लगवाए हैं, उन पर शायद आप पूरी लाइन लिखना भूल गए हैं। मैंने उसे ठीक करा दिया है। मुझे आपकी शक्ल से किसी भी प्रकार की दुश्मनी नहीं है मगर मैं चाहता हूं कि जनता में सही संदेश जाना चाहिए।
बब्बर का कहना है कि इस बाबत जनता को सच्चाई का पता जरूर रहना चाहिए। केजरीवाल दिल्ली के रहने वाले लोगों से इतना तो जरूर पूछ रहे हैं कि उन्होंने वैक्सीन लगवाई या नहीं, लेकिन इसके साथ ही उन्हें जनता को यह भी बताना चाहिए कि यह वही वैक्सीन है जिसे केंद्र में सत्तारूढ़ नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध करा रही है।
वैक्सीन के मुद्दे पर भी सियासत
दरअसल कोरोना महामारी के दौरान भी सियासी दल वैक्सीन के मुद्दे पर सियासत करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर भी आप और भाजपा के बीच काफी दिनों से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। आप नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार की ओर से पर्याप्त संख्या में वैक्सीन नहीं उपलब्ध कराई जा रही है। इसी कारण दिल्ली में वैक्सीन लगाने का अभियान पूरी तेजी नहीं पकड़ पा रहा है।
दूसरी ओर भाजपा का कहना है कि केजरीवाल सरकार के कुप्रबंधन के कारण वैक्सीनेशन अभियान काफी धीमी गति से चल रहा है। भाजपा का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से पर्याप्त संख्या में वैक्सीन दिल्ली सरकार को मुहैया कराई जा रही है मगर केजरीवाल सरकार प्रबंधन के मामले में पूरी तरह फेल साबित हो रही है।