Delhi Weekend Curfew: दिल्ली वाले ध्यान दें, जानें कौन-कौन सी पाबंदियां रहेंगी लागू, क्या होंगे नियम
Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में रात्रिकालीन कर्फ्यू पहले से ही लागू है जो को रात 10 से सुबह 5 बजे तक लागू है।
Delhi Corona News: लगातार बढ़ रहे कोरोना (Corona) और ओमिक्रोन संक्रमण (Corona New Variant Omicron) के मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू (delhi covid weekend curfew)लगाने का फैसला लिया है।
इस वीकेंड कर्फ्यू के अनुरूप दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक पाबंदी जारी रहेगी।
दिल्ली में रात्रिकालीन कर्फ्यू पहले से ही लागू है जो को रात 10 से सुबह 5 बजे तक लागू है। अब नाईट कर्फ्यू के साथ ही दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू भी लागू रहेगा।
दिल्ली में सक्रिय कोविड 19 संक्रमण के मामलों की संख्या 10,000 के आंकड़े को पार गयी है, जो कि अपने आप में एक चिंता का विषय है। साथ ही दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है, इसके मद्देनजर दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमण के मामले भी 350 से अधिक हो गए हैं।
आइए सूचिवार जानें क्या रहेंगी कर्फ्यू के मद्देनजर लागू पाबंदियां-
1. दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के ऐलान के साथ ही किसी भी प्रकार के गैर-जरूरी आवागमन मंज़ूरी नहीं दी गयी है।
2.शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा वीकेंड कर्फ्यू।
3. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को घर से ही अपने काम को संचालित करने का दिया गया निर्देश।
4. 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खुले रहेंगे समस्त निजी कार्यालय।
5. दिल्ली मेट्रो ट्रेनें और सार्वजनिक परिवहन की बसें पूरी क्षमता से चलेंगी लेकिन सफर करने हेतु मास्क पहनना आवश्यक है। बिना मास्क के प्रवेश को पूर्ण रूप से निषेध कर दिया गया है।
6. खाद्य सामग्री और दवाओं की आपूर्ति सहित अन्य सम्बंधित आवश्यक सेवाएं पूर्ण रूप से जारी रहेगी।
दिल्ली में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 4,099 मामले सामने आए थे जिसके साथ ही दिल्ली में वर्तमान कोरोना सकारात्मकता दर 6.46 फीसदी पहुंच गई है, जो कि 2021 मई माह के बाद से सर्वाधिक है।