Delhi: दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात, DCP ऑफिस से कुछ दूरी पर नामी बिल्डर की हत्या
Delhi: दिल्ली स्थित डीसीपी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर एक नामी बिल्डर की हत्या कर दी गई है। आरोपियों ने कोठी में घुसकर हत्या को अंजाम दिया है।
Delhi: राजधानी दिल्ली में एक बेहद ही गंभीर दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली स्थित डीसीपी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर एक नामी बिल्डर की हत्या कर दी गई है। आरोपियों ने कोठी में घुसकर हत्या को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मामले की छानबीन और जांच शुरू कर दी गई है।
उत्तरी दिल्ली के डीसीपी के ऑफिस से कुछ ही दूरी पर घटित हुई इस हत्या के चलते आसपास के इलाके में डर का माहौल कायम है। नज़दीक में डीसीपी कार्यालय होने के चलते इस इलाके को सुरक्षित माना जाता था, लेकिन इसी इलाके की एक कोठी में घुसकर की गई बिल्डर की हत्या के मद्देनज़र लोग खौफ में हैं।
आपको बता दें कि सबसे नजदीक डीसीपी कार्यालय होने के साथ ही घटनास्थल से कुछ किलोमीटर की ही दूरी पर उप-राज्यपाल और मुख्यमंत्री आवास भी स्थित है। बदमाशों ने बेहद ही बेरहमी से बिल्डर राम किशोर अग्रवाल की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी है। जिस वक़्त कोठी में राम किशोर की हत्या हुई उस समय घर के अन्य सदस्य अपने-अपने कमरों में आराम कर रहे थे।
आपको बता दें कि 77 वर्षीय बिल्डर राम किशोर अग्रवाल के अलावा घर में उनका बेटा, बेटी, बहू और पोती रहते थे। सभी के कमरे कोठी के ऊपरी तल पर थे और राम किशोर अकेले नीचे वाले तल पर रहते थे, जिसके चलते ही घटना के बारे में किसी को भी भनक नहीं लग सकी।
घटना की जानकारी लगते ही परिजनों ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घटनास्थल की तलाशी करने के साथ ही घर के सदस्यों का बयान दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने राम किशोर के दुश्मनों आदि का डाटा खंगालना शुरू कर दिया है।