Aaj Ka Mausam : केरल और तमिलनाडु में आज तेज बारिश के आसार, हरियाणा, दिल्ली यूपी-बिहार में चलेंगी सर्द हवाएं

उत्तर भारत के पहाड़ों से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक बादलों की एक श्रृंखला बनी हुई है। ये सब पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance)की वजह से हो रहा है, जो लगातार एक के बाद एक भारत में आ रहा है।;

Written By :  aman
Update:2022-02-12 06:19 IST

 Weather Today

Aaj Ka Mausam 12 February 2022 : उत्तर भारत के पहाड़ों से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक बादलों की एक श्रृंखला बनी हुई है। ये सब पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance)की वजह से हो रहा है, जो लगातार एक के बाद एक भारत में आ रहा है। हालांकि, आ रहे इन बादलों में इतनी क्षमता नहीं है कि वो गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद से लेकर सिक्किम तक बारिश दे पाएं। अरुणाचल प्रदेश की तरफ बढ़ने पर जरूर बारिश की संभावना है। दखिन भारत की तरफ भी एक सर्कुलेशन बना हुआ था बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्सों और अरब सागर पर वो लगातार पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसी कारण तमिलनाडु के तमाम इलाकों में लगातार बादलों का प्रभाव बढ़ा है और 12 फरवरी को भी बारिश यहां देखने को मिल सकती है। साथ ही लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार के ऊपर भी बादलों का प्रभाव दिखाई दे रहा है।

Aaj kaisa rahega mausam- आज यानी 12 फरवरी के मौसम की बात करें तो दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो देश के शेष सभी इलाकों के तमाम शहरों में मौसम मुख्यतः साफ और शुष्क बना हुआ है। तो बात करते हैं दक्षिण भारत के शहरों से जहां मौसमी गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। तमिलनाडु में पम्बन से लेकर निचला इलाका जो मदुरई, तिरुचिरापल्ली, कन्याकुमारी, इन सभी भागों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर तेज वर्षा हो सकती है। साथ ही साथ बारिश पुडुचेरी के कुछ इलाकों में भी देखने को मिल सकती है। चेन्नई में बादल आ सकते हैं, लेकिन मौसम शुष्क बना रहेगा, यही स्थितियां सेलम, कोयंबटूर सहित कुछ अन्य जगहों पर रहेंगे। केरल में कोच्चि से त्रिवेंद्रम के बीच कई स्थानों पर घने बादल दिखाई देंगे तथा अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और कहीं कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। लक्षद्वीप में भी कुछ जगहों पर आज बारिश की संभावना जताई जा रही है। बात अगर दक्षिणी कर्नाटक, रायलसीमा और आंध्र प्रदेश के हिस्सों की करें तो यहां कुछ जगहों पर बादल दिखाई दे सकते हैं। हवाएं अभी काफी मिलीजुली चल रही हैं। न तो उत्तरी दिशा की होंगी और न बंगाल की खाड़ी की, जिस वजह से देश के इस हिस्से का मौसम काफी सहज और आरामदायक महसूस करवाने वाला होगा।

Aaj kaisa rahega mausam- यहां ओड़िशा से लेकर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के विदर्भ तथा मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा के तमाम शहरों और कोंकण गोवा और गोवा में मौसम शुष्क रहेगा। इसी तरह गुजरात के सौराष्ट्र से लेकर कच्छ तथा पूर्वी क्षेत्र में मौसम पूरी तरह साफ और शुष्क रहेगा। यही स्थिति मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल सकती है। देश के मध्य भाग में हवाओं की दिशा बदल रही है खासकर गुना, ग्वालियर और टीकमगढ़, जबलपुर से लेकर सागर तक का और इसी तरह उत्तरी छत्तीसगढ़ के इलाकों में भी उत्तर-पश्चिमी दिशा की हवाओं का असर रहेगा। उज्जैन, भोपाल, बैतूल और होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, साथ ही खरगौन, धार, मंदसौर, इंदौर आदि इलाकों में अभी ठंडी पश्चिमी हवाएं नहीं चल रही हैं। इस वजह से 12 फ़रवरी को यहां के मौसम में किसी प्रकार की तब्दीली देखने को नहीं मिलेगी। इसी तरह गुजरात में भी भी ठंडी हवाओं का प्रभाव पहले की अपेक्षा कम हुई है।

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का हाल- देश के पूर्वी हिस्से की तरफ बढ़ते हैं तो यहां कुछ इलाकों में कोहरा छाने की संभावना दिखाई दे रही है। गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम तथा पूर्वोत्तर के इलाकों में भी नमी की वजह से कोहरा देखने को मिल सकता है। पूर्वोत्तर के राज्यों और पश्चिम बंगाल में बादल छा सकते हैं, लेकिन मौसम शुष्क रहेगा। बिहार के इलाके में पश्चिमी तरफ की हवाएं मौसम को ठंडा रखेगी। कोहरा होने के चलते धूप का सर इन इलाकों में बहुत नहीं होगा। उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही स्थितियां देखने को मिलेगी। वाराणसी से लेकर प्रयागराज, कानपुर, अयोध्या, लखनऊ समेत तमाम शहरों में तथा ऐसी ही स्थिति ललितपुर, झांसी, महोबा से लेकर पूरे पश्चिमी यूपी में देखने को मिलेगा। यूपी में भी पश्चिमी दिशा की हवाओं का असर रहेगा लेकिन सुबह के समय तमाम शहरों में कोहरा सुबह के समय देखने को मिलेगा। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में मौसम शुष्क रहेगा। इसी तरह उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में भी मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है।

Tags:    

Similar News