Drone Spotted in Satwar: जम्मू वायुसेना स्टेशन के पास दो बार देखा गया ड्रोन, सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन

Drone Spotted in Satwar: जम्मू के सतवारी इलाके में बुधवार को दो बार संदिग्ध ड्रोन देखा गया। यह ड्रोन जम्मू के सतवारी एयरफोर्स स्टेशन से करीब 100 मीटर की दूरी पर देखा गया।;

Newstrack :  Network
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-07-22 07:02 IST

जम्मू में फिर दिखे ड्रोन (फोटो: सोशल मीडिया)

Drone Spotted in Satwar: जम्मू के सतवारी इलाके में बुधवार को दो बार संदिग्ध ड्रोन (Drone) देखा गया। यह ड्रोन जम्मू के सतवारी एयरफोर्स स्टेशन (Air Force Station Jammu) से करीब 100 मीटर की दूरी पर देखा गया। इलाके में दो बार ड्रोन देखे जाने के बाद रडार में उसे डिटेक्ट कर दिया गया। वही क्षेत्र में दो बार ड्रोन के मिलने से सुरक्षा बल (BSF) ने आस पास के इलाकों में अर्लट जारी किया और पूरे क्षेत्र में सर्च आपरेशन शुरू किया।

आपको बता दें कि बुधवार को सुबह करीब तीन बजे और पांच बजे के आसपास दो बार सतवारी में ड्रोन देखा गया (Drone Spotted in Satwar) था। सतवारी वही जगह है, जहां 27 जून को एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से अटैक किया गया था। बुधवार को ड्रोन देखे जाने के बाद सेना, एनएसजी और पुलिस मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन ड्रोन कहां से आया और कहां गया इसका कोई भी पता नहीं चल पाया।

बता दें कि 27 जून को एयरफोर्स स्टेशन पर हुए ड्रोन अटैक के बाद जम्मू के अलग-अलग इलाकों में कई बार ड्रोन देखे गए थे। हाल ही में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (Chief of Defence Staff General Bipin Rawat) जम्मू दौरे के दौरान ड्रोन देखा गया था। सीडीएस जनरल बिपिन रावत 27 जून को तड़के सतवारी में हुए भारतीय वायु सेना के ठिकानों पर दोहरे ड्रोन हमलों के बाद की स्थिति की समीक्षा करने पहुंचे हुए थे। कुछ घंटों के बाद ही वायुसेना स्टेशन के पास एक ड्रोन को मंडराते हुए देखा गया।

27 जून को जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हुआ था हमला

आपको बता दें कि बिपिन रावत 27 जून को रात करीब दो बजे 5 मिनट के अंतराल पर जम्मू के सतवारी एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में दो ब्लास्ट हुए थे। इस हमले में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। वहीं, इस मामले में दो संदिग्ध को भी हिरासत में लिया गया था। इस घटना के बाद से वायुसेना ने बयान जारी करते हुए बताया था कि जम्मू वायु सेना स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में 27 जून को तड़के दो कम तीव्रता वाले विस्फोटों की सूचना मिली। इसमें से एक धमाके में इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुंचा, जबकि दूसरा ब्लास्ट खुले क्षेत्र में हुआ था। ड्रोन विस्फोट में भारतीय वायु सेना के दो कर्मियों को मामूली चोटें आईं थी।

14 जुलाई को अरनिया में दिखा था ड्रोन

वहीं जम्मू के कालूचक ,कुंजवानी और मिरान साहब में तीन ड्रोन दिखने की सूचना मिली थी। इसके अलावा 14 जुलाई को अरनिया (Arnia) सेक्टर में एक ड्रोन (Drone) देखा गया था। इस ड्रोन को देखते ही बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग (Firing) शुरू कर दी। फायरिंग होते ही ड्रोन पाकिस्तान की सीमा में जाते हुए देखा गया था।

Tags:    

Similar News