बंगाल में मुस्लिम ने हिंदूओं को घर में बंद कर जिंदा जलाया, वायरल पोस्ट की क्या है हकीकत

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के गांव बोगटाई में हुई इस हिंसा में 10 लोग जिंदा जलकर मर गए। अब इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल किए जा रहे हैं।

Written By :  Krishna Chaudhary
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-03-26 06:15 IST

बीरभूम हिंसा। (Social Media)

Bengal Violence Fact Check: बीते दिनों पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हुई राजनीतिक हिंसा में जिस तरह मौत का तांडव खेला गया है, उससे पूरा देश दंग रह गया। लोगों को भरोसा नहीं हुआ कि आज के जमाने में भी इस तरह की वीभत्स वारदात देखने को मिल सकती है। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले (Birbhum district of West Bengal) के गांव बोगटाई में हुई इस हिंसा में 10 लोग जिंदा जलकर मर गए। मरने वालों में बच्चे औऱ महिलाएं भी थीं। अब इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल किए जा रहे हैं।

क्या हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक घर में पुलिस के कुछ जवान जली हुई लाशों को एक जगह एकत्रित कर रहे हैं। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये इसमें जली हुई लाश उन हिंदूओं की है जिन्हें हाल ही में पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले (Birbhum district) में मुस्लिमों की एक भीड़ ने घर में बंदकर जिंदा जला दिया। वहीं एक अन्य ट्वीट में दावा किया जा रहा है कि ममता के राज में बंगाल दूसरा कश्मीर बनता जा रहा है।

वीडियो की पड़ताल

वायरल वीडियो के पड़ताल में ये पता चला कि वीडियो पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले (Birbhum district of West Bengal) में हुए हिंसा का ही है। लेकिन इस वीडियो को लेकर जो दवा किया जा रहा है वो गलत है। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, मामला सांप्रदायिक नहीं है। मामले में दोषी औऱ पीड़ित पक्ष दोनों एक ही समुदाय से आते हैं। पश्चिम बंगाल की पुलिस (West Bengal Police) ने भी इस मामले में वायरल पोस्ट का खंडन करते हुए ट्वीट किया है। पुलिस ने ट्वीट करते हुए वायरल पोस्ट को फेक बताते हुए कहा कि बीरभूम हिंसा (Birbhum Violence) में किसी हिंदू की मारे जाने की घटना गलत है।

दरअसल बीते दिनों पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले (Birbhum Violence) में सत्ताधारी तृणमुल कांग्रेस (TMC) के एक पंचायत स्तरीय नेता भादू शेख (Leader Bhadu Sheikh) की बम मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्यापत हो गया है। मृतक टीएमसी नेता के समर्थकों ने सियासी रंजिश में सोना शख्स नामक शख्स के घर को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में घर में फंसे 10 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जिसमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं। घटना को लेकर ममता सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News