Delhi: पूर्व IAS अमित खरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार नियुक्त, लालू को जेल भेजने में निभा चुके हैं अहम रोल

Delhi: इसी साल पीएमओ से पूर्व कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा व पूर्व सचिव अमरजीत सिन्हा द्वारा पीएमओ में सलाहकार का पद छोड़ने के बाद अमित खरे की नियुक्ति की गई है।

Written By :  Rahul Singh Rajpoot
Published By :  Shweta
Update:2021-10-12 18:20 IST

अमित खरे (फोटोः सोशल मीडिया) 

Delhi: पूर्व आईएएस अमित खरे (Former IAS Amit Khare) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  के सलाहकार (advisor) नियुक्त किया गया है। वह राजद नेता लालू (Lalu) को जेल भेजने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। आज (मंगलवार) को पीएमओ से उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है।

अमित खरे (Amit Khare retired) अभी 30 सितंबर को उच्च शिक्षा सचिव के पद से रिटायर हुए थे। जिसके बाद उन्हें पीएम मोदी का सलाहकार (PM Narendra Modi ke salahkar) बनाया गया है। अमित खरे अपने फैसलों को लेकर जाने जाते हैं और नई शिक्षा नीति और डिजिटल मीडिया के बदलाव में अहम रोल निभा चुके हैं। अमित खरे ने ही चारा घोटाले का खुलासा किया था। जिसकी वजह से लालू यादव और बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र (Former CM Jagannath Mishra) को जेल जाना पड़ा था।

1985 बैच के हैं पूर्व IAS अमित खरे (Amit khare 1885 batch IAS)

1985 बैच के बिहार- झारखंड कैडर के IAS अधिकारी अमित खरे तेज तर्रार अधिकारी में शुमार हैं। 36 साल के कार्यकाल में श्री खरे ने कई कार्यों को अंजाम दिया जिन्होंने देश भर में सुर्खियां बटोरीं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा चारा घोटाला उजागर करने को लेकर हुई। पश्चिमी सिंहभूम जिला के डीसी रहते हुए श्री खरे ने वर्ष 1996 में चारा घोटाला मामले का खुलासा किया था। इस मामले को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी। इसके कारण ही बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व सीएम जग्रनाथ मिश्र को जेल तक जाना पड़ा और इनके राजनीतिक करियर पर ना मिटनेवाला दाग लग गया। बता दें अमित खरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में नई शिक्षा नीति 2020 बनाने और सूचना व प्रसारण मंत्रालय में रहते हुए डिजिटिल मीडिया नियमों में बदलाव में भी अहम भूमिका निभाई थी।

पीके सिन्हा, अमरजीत सिन्हा की जगह नियुक्ति (PK Sinha Kaun Hai)

गौरतलब है कि इसी साल पीएमओ से पूर्व कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा व पूर्व सचिव अमरजीत सिन्हा द्वारा पीएमओ में सलाहकार का पद छोड़ने के बाद अमित खरे की नियुक्ति की गई है। अमित खरे पारदर्शी और अपने फैसलों के लिए जाने जाते रहे हैं। वह उन चुनिंदा सचिवों में हैं, जिन्होंने पीएम मोदी के अधीन केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय में उच्च शिक्षा व स्कूली शिक्षा विभाग के प्रमुख और सूचना व प्रसारण सचिव का पद संभाला है। जिसके बाद अब उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है।

Tags:    

Similar News