कोरोना तबाही का अलर्ट: केंद्र ने तत्काल 5 राज्यों को खत लिख किया आगाह, फिर वापस आ रहा खतरा

Covid-19 News in India: केंद्रीय स्वास्थ्य स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस बाबत दिल्ली समेत पांच राज्यों को खत भी लिखा है। केंद्रीय स्वास्थ्य स्वास्थ्य सचिव द्वारा लिखे गए खत में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की गई है।

Published By :  Praveen Singh
Update:2022-04-08 22:40 IST

कोरोना की चौथी लहर: Photo - Social Media

Coronavirus In India: कोरोनामहामारी का खौफ एकबार फिर लौट चुका है। एकबार फिर से देश के विभिन्न राज्यों से कोरोना के रोजाना मामलों में बढ़ोतरी की रिपोर्ट आने लगी है। जिसने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के नए मामलों को लेकर केंद्र सरकार चौंकान्ना हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली, हरियाणा, मिजोरम, महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के नए मामलों में हुए इजाफे को लेकर सतर्कता बरतने का आदेश दिया है।

केंद्र ने राज्यों को लिखा खत

केंद्रीय स्वास्थ्य स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस बाबत दिल्ली समेत पांच राज्यों को खत भी लिखा है। केंद्रीय स्वास्थ्य स्वास्थ्य सचिव द्वारा लिखे गए खत में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की गई है। पांचों राज्यों को नए मामलों की बढ़ोतरी पर सख्त निगरानी के साथ – साथ आवश्यक पड़ने पर जरूरी कार्रवाई करने की बात भी कही गई है। इसके अलावा सरकार 18 प्लस को बूस्टर डोज देने की तैयारी में भी जुट गई है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण इसे लेकर कल यानि शनिवार सुबह साढे 10 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक भी करेंगे।

18 प्लस को लगेगी बूस्टर डोज

देश में कोरोना के खतरे को एकबार फिर देखते हुए केंद्र सरकार ने 18 प्लस उम्र वाले लोगों को बूस्टर डोज देने का फैसला किया है। 10 अप्रैल से इस एज ग्रुप में आने वाले कोरोना का बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। बूस्टर डोज निजी टीकाकरण केंद्रों पर भी उपलब्ध होगा। बता दें कि इससे पहले हेल्थवर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ एज ग्रुप के लिए बूस्टर डोज कार्यक्रम चालू किया जा चुका है।

देश में कोरोना की स्थिति

वहीं बात करें देश में कोरोना की स्थिति की तो बीते 24 घंटे में कोरोना के 1109 नए केस सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 43 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवाई है। इस प्रकार अब तक 5,21,573 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 1213 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे। देश में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 11492 है। बता दें कि महाराष्ट्र देश का ऐसा पहला राज्य है जिसने अपने यहां कोरोना के सभी प्रतिबंधों को खत्म कर दिया है। महाराष्ट्र में अब मास्क पहनना भी एच्छिक कर दिया गया है। 

Tags:    

Similar News