Fourth Wave of Covid: कोरोना के 2,539 नए मामले आए सामने, 60 और लोगों की मौत

Fourth Wave of Covid: कोरोना के 2,539 नए मामले सामने आए हैं और 60 मरीजों की मौत।;

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-03-17 12:43 IST

कोरोना के नए मामले  (Social media)

Fourth Wave of Covid: भारत में एक दिन में कोरोना के 2,539 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,30,01,477 हो गई है। कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या घटकर 30,799 रह गई है। वहीं, 60 और कोरोना मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई है, जिसके बाद मृतकों को संख्या बढ़कर 5,16,132 हो गई। बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में 2,012 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.73% हो गई है।

24 घंटे में 60 कोरोना मरीजों की मौत 

स्वास्थ आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 0.35% और साप्ताहिक दर 0.42 % दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 4,24,54,546 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, मृत्यु दर 1.20% है। कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 180.80 करोड़ से अधिक लोगों को खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 60 मामले सामने आए, जिनमें से 50 मामले केरल के थे।

'70 % से अधिक मरीजों को दूसरी बीमारियां'

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 % से अधिक मरीजों को दूसरी बीमारियां भी थीं। उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलाया किया जा रहा है।

19 दिसंबर 2020 को ये मामले 1 करोड़ के पार हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के पार और 23 जून 2021 को ये संख्या 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। वहीं, इस साल 26 जनवरी को मामले 4 करोड़ के पार पहुंच गए थे।

इन राज्यों का जानें हाल

आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 5,16,132 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,43,759, केरल के 67,008, कर्नाटक के 40,026, तमिलनाडु के 38,024, दिल्ली के 26,144, उत्तर प्रदेश के 23,492 और पश्चिम बंगाल के 21,191 लोग थे।

Tags:    

Similar News