G20 Shikhar Sammelan 2021: पहली बार पोप से मिलेंगे नरेंद्र मोदी
G20 Shikhar Sammelan 2021: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार कैथोलिक धर्मगुरु पोप मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात इसी वीकेंड में वैटिकन, रोम में होगी।
G20 Shikhar Sammelan 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की पहली बार कैथोलिक धर्मगुरु पोप (Pope) से मुलाकात होने जा रही है। जी 20 की बैठक में हिस्सा लेने इटली जा रहे प्रधानमंत्री मोदी पहली बार पोप से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात इसी वीकेंड में वैटिकन, रोम में होगी।
भारतीय विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने पोप के साथ मोदी की बैठक का एलान करते हुए बस इतना कहा कि यह 'बहुत महत्वपूर्ण' होगी। यह मुलाकात बहुत अहम इसलिए है क्योंकि भारत में 14 फीसदी मुसलमान आबादी है। जबकि दो प्रतिशत ईसाई (Christian) हैं। ईसाइयों पर भारत में धर्मांतरण के आरोप लगते रहे हैं। इस विवाद के चलते ईसाइयों पर हमले भी होते रहते हैं।
धर्मांतरण के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी की सरकारें आक्रामक रही हैं। कम से कम तीन बीजेपी शासित राज्य ऐसे कानून पास कर चुके हैं, जिनका मकसद कथित बलपूर्वक धर्मांतरण को रोकना है। इस कानून के तहत दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कई अन्य राज्य ऐसे ही कानून लाने की योजना बना रहे हैं।
2020 में अमेरिका के एक अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग ने 2004 के बाद भारत को पहली बार 'चिंताजनक स्थिति वाले देशों' की सूची में डाला था। नरेंद्र मोदी सरकार हिंदू एजेंडे पर चलने के आरोपों को खारिज करती रही है और दावा करती रही है कि सभी धर्म के लोगों को बराबर आजादी है
जी-20 का एजेंडा
ग्लासगो के जलवायु सम्मेलन से ठीक पहले हो रहे जी-20 देशों के सम्मेलन (G20 Leaders Summit in Rome) में जलवायु परिवर्तन का मुद्दा सबसे ज्यादा गरम रहने की संभावना है। माना जा रहा है कि अमीर देशों का यह संगठन इस बात पर चर्चा करेगा कि जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए फौरन क्या कदम उठाए जा सकते हैं ? ताकि धरती के तापमान को सदी के आखिर तक 1.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा बढ़ने से रोका जा सके। रोम में जो मसौदा प्रस्ताव पेश किया जाना है, उसमें लिखा है, "हम वजूद पर मंडरा रहे जलवायु परिवर्तन के मुद्दे से निपटने को प्रतिबद्ध हैं।" ग्लासगो सम्मेलन में पोप के भी भाग लेने की संभावना है।