G20 Shikhar Sammelan: आज जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी, जानें किन-किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
G20 Shikhar Sammelan: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। खबर है कि इस सम्मेलन में अफगानिस्तान के हालातों के पर देश नेता चर्चा कर सकते हैं।
G20 Shikhar Sammelan: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (12 अक्टूबर) नेताओं के जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Shikhar Sammelan) में सम्मिलित होंगे। इस सम्मेलन (G20 summit 2021) में विदेशी राजनेता अफगानिस्तान (Afghanistan) में चल रहे हालातों पर चर्चा हो सकती है।
विदेश मंत्रालय ने जी-20 समिट 2021 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी आज इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में तालिबान के चंगुल में फंसे अफगानिस्तान के सुरक्षा के हालातों व मानवीय जरूरतों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है । इसके अलावा आतंकवाद और मानवाधिकारों के विरुद्ध आवाज बुलंद करने को लेकर आमंत्रित किए गए सभी देश विचार-विमर्श कर सकते है।
मंत्रालय ने बताया कि यह आयोजन इटली (Italy), जो जी20 का मौजूदा अध्यक्ष (G20 ka Adhyaksh) भी है, की ओर से किया जा रहा है। इस सम्मेलन में आमंत्रित किए गए सभी देश के नेता वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे।
बता दें कि इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी (PM Mario Draghi) ने जी-20 बैठक की घोषणा 29 सितंबर को की थी।लेकिन यह बैठक 30 और 31 अक्टूबर ,2021 को अब रोम में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 summit 2021 Rome) के पहले होगी।
मालूम हो कि पीएम मोदी ने बीते महीने में ही एससीओ सीएसटीओ आउटरीच शिखर सम्मलेन (SCO CSTO Outreach Summit) में भाग लिया था, जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान की स्थितियों को लेकर भारत का विचार पेश किया। इस सम्मेलन में उन्होंने बताया कि तालिबान की ऐसी हरकतों का सबसे ज्यादा असर भारत और अन्य पड़ोसी देशों पर होगा।
जी20 क्या है (G20 Kya Hai)?
जी20, विश्व के 20 देशों के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नरों के सम्मेलन का एक समूह है, जिसमें 19 देश तथा यूरोपीय संघ शामिल हैं। इसका प्रतिनिधित्व यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष और यूरोपीय केंद्रीय बैंक करता है।
जी-20 शिखर सम्मेलन क्या है (G20 shikhar sammelan kya hai)?
जी20 में शामिल 20 देशों के अध्यक्षों की वार्षिक बैठक को जी-20 शिखर सम्मेलन कहते है। इस सम्मेलन का उद्देश्य आतंकवाद, आर्थिक संकट, मानव तस्करी जैसे मुद्दों पर चर्चा कर उनसे छुटकारा पाना होता है, साथ ही इसमें अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सहयोग पर भी चर्चा की जाती है।
जी-20 के देशों के नाम
- संयुक्त राज्य अमेरिका
- यूनाइटेड किंगडम
- भारत
- अर्जेंटीना
- ऑस्ट्रेलिया
- ब्राजील
- कनाडा
- चीन
- यूरोपीय संघ
- फ्रांस
- जर्मनी
- इंडोनेशिया
- इटली
- जापान
- मैक्सिको
- रूस
- सऊदी अरब
- दक्षिण अफ्रीका
- दक्षिण कोरिया
- तुर्की