Holi 2022 Special trains: UP, बिहार, झारखंड और प. बंगाल के लिए ये हैं होली स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल
Holi 2022 : होली के मौके पर कामगारों की घर वापसी के मद्देनजर कई रूटों पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है।
Holi Special trains 2022: : होली के त्योहार (Holi festival) के मद्देनजर भारतीय रेलवे (indian railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों की संख्या में खासा इजाफा किया है। दरअसल, होली के मौके पर भारी संख्या में ऐसे लोग अपने घरों को लौटते हैं जो मेहनत-मजदूरी या नौकरी-पेशा के लिए घर-परिवार से दूर किसी अन्य शहर या राज्य में रहते हैं। ऐसे लोग परिवार के साथ होली मनाने अपने शहर-गांव की ओर जा रहे हैं।
होली के मौके पर बिहार-झारखंड और पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में कोरोना का खतरा भी नहीं के बराबर रह गया है। इसलिए हर कोई अपने घर जाने की लालसा लिए स्टेशनों का रुख कर रहा है। यात्रियों की इन्हीं बढ़ती तादात को देखते हुए भारतीय रेल ने कई स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाई हैं। रेलवे चाहता है कि अपने घरों को लौट रहे लोगों को आसानीपूर्वक कंफर्म सीट (confirmed seat) मिल सके। इसी के तहत, भारतीय रेलवे ने यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लिए कई होली स्पेशल ट्रेनों (holi special trains) का संचालन शुरू कर रही है।
गाड़ी संख्या- 04072/04071, आनंद विहार-पटना फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
यात्रियों के लिए ऐसी ही एक ट्रेन आनंद विहार से पटना के लिए चलाई गयी गई। गाड़ी संख्या- 04072, आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस आज यानी 16 मार्च को आनंद विहार से दोपहर 1.25 बजे खुलेगी। यह अगले दिन यानी 17 मार्च की सुबह 5.30 बजे पटना पहुंचेगी। फिर इस ट्रेन की वापसी गाड़ी संख्या- 04071 के रूप में होगी। यह ट्रेन लौटने में पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस के नाम से 17 मार्च को पटना से सुबह 7.15 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन रात में करीब 12.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। बता दें, कि यह ट्रेन यात्रा के दौरान कानपुर सेंट्रल (Kanpur Central), प्रयागराज (Prayagraj), पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा रेलवे स्टेशन पर दोनों तरफ से आने-जाने में रुकेगी।
गाड़ी संख्या- 08183/08184, टाटा-पटना-टाटा होली स्पेशल सुपरफास्ट
इसी तरह झारखंड के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या- 08183, टाटा-पटना होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन 17 मार्च को टाटा नगर से रात 10.15 बजे खुलेगी जो अगले दिन सुबह 9.30 बजे पटना पहुंचेगी। फिर इसी ट्रेन की वापसी गाड़ी संख्या- 08184, पटना-टाटा होली स्पेशल सुपरफास्ट के रूप में 18 मार्च को पटना से सुबह 10.30 बजे होगी। जो उसी रात 10.30 बजे टाटा पहुंचेगी। यह होली स्पेशल ट्रेन यात्रा के दौरान मुरी, बरकाकाना, हजारीबाग टाउन तथा कोडरमा, गया और जहानाबाद के रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या- 03131/03132, सियालदह-गोरखपुर-सियालदह स्पेशल ट्रेन
इसी तरह, गाड़ी संख्या- 03131, सियालदह-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन 16 मार्च को सियालदह से रात 11.55 बजे यात्रियों के साथ प्रस्थान करेगी जो अगले दिन शाम 5.30 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। फिर इसी ट्रेन की वपसी गाड़ी संख्या- 03132 के रूप में होगी। वापसी में गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल ट्रेन 17 मार्च 2022 को गोरखपुर से शाम 7 बजकर 05 मिनट पर प्रस्थान करेगी। जो अगले दिन दोपहर 1.15 बजे सियालदह पहुंचेगी। यह अपनी यात्रा के दौरान वर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सिवान और भटनी रेलवे स्टेशनों पर दोनों तरफ से आने-जाने में रुकेगी।
हैदराबाद और जयपुर के बीच दो फेरे लगाएगी स्पेशल ट्रेन
होली के विशेष अवसर पर भारतीय रेल अपने यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर हैदराबाद और जयपुर के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर रही है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता की मानें तो गाड़ी संख्या- 07115, हैदराबाद-जयपुर स्पेशल ट्रेन 18 और 25 मार्च को (02 फेरे में) हैदराबाद से रात 8.20 बजे रवाना होगी। यह दो दिन बाद सुबह 5.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी तरह, वापसी में गाड़ी संख्या- 07116, जयपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 20 और 27 मार्च को (02 फेरे में) जयपुर से दोपहर 3.20 बजे रवाना होगी और दो दिन बाद रात के 1.00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
यहां, इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
हैदराबाद और जयपुर बीच चलने वाली यह ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान सिकंदराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नांदेड, पूर्णा, वसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर और फुलेरा रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।