Lalu Yadav: लालू के महाकुंभ को फालतू बताने पर सियासी घमासान, NDA के घटक दलों ने किया पलटवार

Lalu Yadav: महाकुंभ को लेकर आरजेडी चीफ लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद अब सियासी घमासान तेज हो गया है।;

Report :  Anshuman Tiwari
Update:2025-02-16 16:06 IST

Lalu Yadav

Lalu Yadav: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद राजद मुखिया और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के बयान पर सियासी घमासान छिड़ गया है। लालू यादव ने इस हादसे के लिए रेलवे की लापरवाही और बदइंतजामी को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि रेल मंत्री को इस हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को फालतू बताते हुए यहां तक कह डाला कि इसका कोई मतलब नहीं है।

राजद मुखिया लालू यादव के इस बयान पर सियासत गरमा गई है और एनडीए में शामिल घटक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। घटक दलों के नेताओं ने लालू यादव को इस हादसे पर राजनीति न करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि कुंभ के साथ करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है और लोगों की आस्था के साथ लालू को खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। इस बयान के लिए लालू यादव को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है।

लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ बंद करें लालू

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले लोग प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे। ऐसे में इस हादसे पर टिप्पणी करते हुए लालू यादव ने महाकुंभ को भी फालतू बात डाला। उन्होंने इस हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा देने की मांग भी की। लालू यादव के बयान का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ करोड़ों लोगों की आस्था के साथ जुड़ा हुआ है और ऐसे में लालू यादव को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए।

कुशवाहा ने कहा कि लालू यादव के साथ सबसे बड़ी बुराई यह है कि वह भी हर बात को लेकर राजनीति करने लगते हैं। वे एक वरिष्ठ नेता है और उन्हें लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। कुशवाहा ने कहा कि लालू यादव रेल मंत्री रहे हैं और उन्हें रेलवे के नियम-कायदों की जानकारी होनी चाहिए। लालू यादव ने जो बयान दिया है,उसे लेकर उनके खिलाफ मुकदमा भी किया जा सकता है।

भाजपा ने लालू यादव के बयान को बताया घटिया

भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने लालू के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने पूछा कि लालू की पत्नी राबड़ी देवी जब छठ व्रत करती हैं तो क्या वे गंगा में डुबकी नहीं लगातीं? क्या काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए उनका परिवार नहीं जाता? लालू यादव ने इस तरह का घटिया बयान देकर उन सबका अपमान किया है।

हिंदू संस्कृति और सनातन पर सवाल खड़े करना उचित नहीं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने भी इस बयान के लिए लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लालू देश के रेल मंत्री रह चुके हैं। उनके समय में भी हजार लोगों की मौत हुई थी। जदयू प्रवक्ता ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को हादसा बताते हुए कहा कि इसे लेकर राजनीति करना पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि रेलवे के साथ हिंदू सभ्यता-संस्कृति और सनातन पर सवाल खड़े करना उचित नहीं माना जा सकता। लालू यादव को इस तरह के बयान देने से बाज आना चाहिए। 

Tags:    

Similar News