Delhi Stampede Update: इस वजह से दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची थी भगदड़, असली वजह आई सामने
Delhi Stampede Update: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने की असली वजह सामने आ है। दिल्ली पुलिस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।;
Delhi Stampede Update News
Delhi Stampede Update: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 10 बजे भगदड़ मच गई थी। जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल है। किस वजह से भगदड़ मची थी। इसकी असली वजह सामने आ गई है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह भ्रम 'प्रयागराज' से शुरू होने वाले एक ही नाम वाली ट्रेनों की घोषणा के कारण हुआ। प्रयागराज स्पेशल के प्लेटफॉर्म 16 पर आने की घोषणा से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई, क्योंकि प्रयागराज एक्सप्रेस पहले से ही प्लेटफॉर्म 14 पर थी। जो लोग प्लेटफॉर्म 14 पर अपनी ट्रेन तक नहीं पहुंच पाए, उन्हें लगा कि उनकी ट्रेन प्लेटफॉर्म 16 पर आ रही है, जिसके कारण भगदड़ मच गई। दिल्ली पुलिस ने पुलिस ने आगे बताया कि इसके अलावा प्रयागराज जाने वाली 4 ट्रेनें थीं। जिनमें से 3 देरी से चल रही थीं, जिससे अप्रत्याशित रूप से भीड़भाड़ हो गई।
इससे पहले, इस हादसे को लेकर उत्तर रेलवे के प्रवक्ता हिमांशु उपाध्याय ने बताया था कि जिस समय यह दुखद घटना घटी उस समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर जम्मू की तरफ जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी। इस दौरान फुटओवर ब्रिज से 14 नंबर और 15 नंबर प्लेटफॉर्म पर आने वाली सीढ़ियों पर पैसेंजर के फिसलकर गिरने से, उनके पीछे के कई यात्री इसकी चपेट में आ गए। जिसके बाद यह दुखद घटना घटित हो गई।
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा को टाइट कर दिया गया है। साथ ही स्थानीय प्रशासन भीड़ मैनेजमेंट में जुट गई है। वहीं उत्तर मध्य रेलवे (उमरे) भी चौकन्ना हो गया है। प्रयागराज में प्रोटोकॉल को टाइट कर दिया गया है।
उत्तर मध्य रेलवे के CPRO शशिकांत त्रिपाठी ने रविवार को कहा कि हमने प्रयागराज और उसके आसपास के 8 मुख्य स्टेशनों पर एक निर्धारित प्रोटोकॉल बनाया है कि किस तरह से लोगों को स्टेशन में प्रवेश कराया जाएगा और कैसे बाहर निकाला जाएगा।
सीपीआरओ ने आगे कहा कि हमने हमने ज्यादातर स्टेशनों पर एक साइड से प्रवेश और दूसरी साइड से निकासी की व्यवस्था की है। इससे लोगों का क्रिस क्रॉस मूवमेंट नहीं होता । हम निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कार्य कर रहे हैं। हम लोगों की संख्या को देखते हुए लगातार विशेष गाड़ियों का संचालन भी कर रहे हैं।