सावधान! आ सकती है कोरोना की चौथी लहर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुलाई बैठक
Fourth Wave of Corona: कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने एक बड़ी बैठक बुलाई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए।
Fourth Wave Corona: कोरोना वायरस (Coronavirus News) अब भी हमारे बीच मंडरा रहा है। चीन, यूरोप और अमेरिका में तो फिर से कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से ऊपर जाने लगा है और अब भारत में भी कोरोना महामारी की चौथी लहर आने का अंदेशा हो गया है। कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने एक बड़ी बैठक बुलाई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) की अध्यक्षता में बुलाई गई यह बैठक डेढ़ घंटे तक चली। इसमें तय किया गया कि कोरोना को लेकर और ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा जिनोम सीक्वेंसिंग पर जोर दिया जाएगा। साथ ही कोरोना टेस्ट को भी गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग सुनिश्चित की जाए।
चीन के कई शहरों में लगा लॉकडाउन (lockdown in china)
चीन में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के पांच हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। चीन में कोरोना संक्रमण के ज्यादातर मामले ओमीक्रान के एक सब-वेरिएंट के हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चीन ने कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया है जिसकी चपेट में तीन करोड़ से ज्यादा आबादी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना की चौथी लहर को लेकर चेतावनी दी है।
डब्लूएचओ (WHO) की चेतावनी में कहा गया है कि ये सब-वैरिएंट मूल वैरिएंट से अलग है जिसे हल्के में लेना भूल साबित हो सकती है। इसे इसलिए भी चिंताजनक बताया जा रहा है क्योंकि इसका पता लगाने में दिक्कतें आ रही हैं। पीसीआर टेस्ट में ये संक्रमण आसानी से पकड़ में नहीं आता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के चेताया है कि यह वैरिएंट कोरोना के मूल वैरिएंट से खतरनाक साबित हो सकता है।
क्या हैं लक्षण (Symptoms of Omicron)
ओमीक्रान (Omicron) के बीए2 वैरिएंट से संक्रमित मरीजों में चक्कर आना और थकान प्रमुख लक्षण हैं। ये लक्षण संक्रमित होने के दो-तीन दिनों में दिखने लगते हैं। इसके अलावा बुखार, बहुत ज्यादा थकान, खांसी, गले में खराश, मांसपेशियों में ऐंठन भी इसके लक्षण हो सकते हैं।