महंगाई की मार: सब्जियों ने बिगाड़ा थाली का स्वाद, नींबू में लगी आग
महंगाई की मार: खाने पीने के सामानों में हर रोज वृद्धि हो रही है, लेकिन सब्जियों के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि से हर आदमी के घर का बजट बिगड़ गया है।;
Lucknow: देश में महंगाई (inflation in the country) आसमान छू रही है, हर आदमी इससे परेशान है। पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel prices hiked), रसोई गैस, टोल टैक्स से लेकर खाने पीने के सामानों में हर रोज वृद्धि हो रही है, लेकिन सब्जियों के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि (Vegetable prices rise) से हर आदमी के घर का बजट बिगड़ गया है।
सब्जियों में भी सबसे ज्यादा जिसकी चर्चा हो रही है वह नींबू है। राजधानी लखनऊ में एक पीस नीबू की बात करें तो 12-15 रुपये में मिल रहा है। किलो में बात करें तो 250 से 280 रुपये किलों तक बिक रहा है। साथ ही भिंडी, करेला, लौकी, तरोई, परवल, टमाटर, कटहल के दाम में तेजी से थाली का स्वाद बिगड़ गया है।
15-20 दिनों में सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े
बाजार में सभी सब्जियां 50 से 100 रुपये किलों बिक रही हैं। गोमतीनगर के मिठाई वाले चौराहे पर लगने वाली सब्जी की दुकान लगाने वाले ने बताया कि बीते 15-20 दिनों में सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। सब्जी के दाम बढ़ने से बजट कम रहता है। ऐसे में मंडी से कम ही सब्जी लाते हैं, जितनी बिग जाए। सब्जी दुकानदारों ने कहा कि पहले जो लोग एक किलो हरी सब्जियां लेते थे वह अब 250 ग्राम खरीद रहे हैं। इससे जहां उनके व्यापार पर असर पड़ा है वहीं पैसे कम होने से उन्हें हर दूसरे दिन मंडी भी जाना पड़ता है। पहले तीसरे-चौथे दिन बाजार जाते थे।
देखें वीडियो:-
बाजार में सब्जियों के दाम
नींबू- 250-280 किग्रा
कटहल- 80-100 किग्रा
करेला- 100-120 किग्रा
भिंडी- 80-100 किग्रा
परवल- 80-100 किग्रा
लौकी- 35-45 किग्रा
तरोई- 70-80 किग्रा
टमाटर- 35-40 किग्रा
प्याज- 25-30 किग्रा
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम का है असर
महंगाई बढ़ने का सबसे बड़ा कारण पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 105.25 रुपए प्रति लीटर है। जबकि डीजल का दाम 96.78 रूपए प्रति लीटर है। गौरतलब है कि 22 मार्च से तेल कंपनियों द्वारा ईंधन के दामों में लगभग हर रोज इजाफा किया गया। इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 10 रुपए प्रति लीटर से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।
पेट्रोल 105.41 रुपए प्रति लीटर
देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 105.41 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है जबकि डीजल की कीमत 96.67 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल का दाम 99.83 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपए प्रति लीटर है। जबकि डीजल का दाम 104.77 रुपए प्रति लीटर है। इन सबके अलावा चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 100.94 रुपए प्रति लीटर है।
taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022