जम्मू-कश्मीर आतंकी हमला: ताबड़तोड़ फायरिंग पुलिस टीम पर, आतंकियों ने ग्रेनेड से भी बनाया निशाना

Jammu Kashmir Aatanki Hamla: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने पुलिस टीम पर की ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। साथ ही पुलिस पर ग्रेनेड अटैक भी किया है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update:2022-04-25 22:05 IST

आतंकी (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में बीते कई दिनों से आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं। दहशतगर्द कहीं भारतीय सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं तो कहीं आम नागरिकों का कत्म करने में लगे हुए हैं। इस बीच जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से बड़ी खबर सामने आ रही है। अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में आतंकियों ने पुलिस टीम को निशाना बनाते हुए फायरिंग की है। साथ ही ग्रेनेड भी फेंका है। हालांकि अब तक इस घटना में कितने घायल हुए हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

बता दें कि बीते कई दिनों से लगातार आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। रविवार को ही दक्षिण कश्मीर स्थित पुलवामा जिले (Pulwama Terrorist Attack) के पाहू इलाके (Pahu) में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। यहां जवानों ने तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था। जानकारी के मुताबिक, बीते 3 दिनों में 10 आतंकियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है। इससे पहले बारामूला में तीन और कुलगाम में दो आतंकवादी मारे गए थे।

भारतीय सेना लगातार दे रही आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब

गौरतलब है कि घाटी में आतंकी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन भारतीय सेना भी नागरिकों की सुरक्षा में डटकर खड़ी है और लगातार आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देती आ रही है। जिससे बौखलाएं आतंकी नापाक साजिश को अंजाम देने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News