Weather Today: आज राजधानी में धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी का अनुमान, मगर तापमान में नहीं होगी कमी
Aaj ka Mausam 13 April 2022: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर और समेत पश्चिमी यूपी के क्षेत्रों में आज धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। हालांकि इस दौरान तापमान में कोई कमी नहीं आएगी।;
Weather Today 13 April 2022: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह के वक्त हल्के बादल छाए रहेंगे मगर दोपहर होते-होते तेज धूप देखने को मिलेगी। इस दौरान राजधानी लखनऊ और उससे सटे कानपुर, उन्नाव जैसे क्षेत्रों में दोपहर के वक्त तक आज हल्की आंधी के साथ बारिश की संभावना है हालांकि इस दौरान तापमान में कोई कमी नहीं आएगी।
इन सबके अलावा उत्तर प्रदेश के बरेली, बहराइच, गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी जैसे जनपदों में भी आज बादल छाए रहेंगे मगर तापमान में वृद्धि होने का अनुमान है। इस दौरान प्रयागराज और औरैया जनपद में हल्की बारिश का भी अनुमान है। वहीं वाराणसी, मऊ और गोरखपुर जैसे जनपदों में दोपहर के वक्त तक धूप निकल आएगी।
देश के अन्य हिस्सों में मौसम का हाल
देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग इलाकों में आज तेज गर्जन और धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के अलग-अलग क्षेत्रों में आज दिनभर भीषण लू की संभावना है। इन सबके अलावा बिहार, झारखंड और गुजरात के भी अलग-अलग हिस्सों में आज लू की स्थिति बनी रहेगी।
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे में असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, तमिलनाडु और सिक्किम के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में भी आज हल्की बारिश की संभावना है।
कैसा रहा बीते 24 घंटे का मौसम
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भीषण लू देखने को मिली। वहीं पूर्वोत्तर भारत के सिक्किम तथा अंडमान निकोबार, हिमालय पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में हल्की बारिश हुई। साथ ही मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु, असम तथा केरल के भी अलग-अलग हिस्सों में पिछले 24 घंटे में मध्यम बारिश देखने को मिली।