Maharashtra News: गर्म तवे से पिटाई, सिगरेट से जलाया, हैरान कर देगी रेप और ब्लैकमेल की ये कहानी

Maharashtra News: 27 साल की महिला ने एक व्यक्ति पर जबरन रेप, शादी और अब क्रूरता का मामला पुलिस में दर्ज कराया है। ठाणे पुलिस ने आरोपी के साथ उसके परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।;

Report :  Network
Update:2025-01-15 13:38 IST

Mumbai News: (photo: social media)

Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे में एक हैरान और शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक 38 साल के व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगे हैं। यह आरोप यहां की एक 27 साल की महिला ने लगाए हैं। पीड़ित महिला ने व्यक्ति पर बलात्कार करने, उसे ब्लैकमेल कर शादी के लिए मजबूर करने के बाद प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने इस मामले की पुलिस में शिकायत की है। जिसमें बताया है कि आरोपी उसे सिगरेट तथा गर्म तवे से जलाता था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चार साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़िता की आरोपी से दोस्ती हुई थी, जिसके बाद ये से घटनाएं शुरू हुईं।

2021 में हुई थी फेसबुक से दोस्ती

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 38 साल के व्यक्ति और उसकी मां समेत उसके परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। उल्हासनगर कस्बे का रहने वाला आरोपी 2021 में फेसबुक पर स्थानीय निवासी पीड़िता का दोस्त बना था। विट्ठलवाड़ी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बाद में वह कथित तौर पर उसे कस्बे के एक लॉज में ले गया और उससे वहां बलात्कार किया। अधिकारी ने पीड़िता की शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपी ने पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो बनाया और उसकी बात नहीं मानने पर वीडियो को ऑनलाइन अपलोड करने की धमकी दी तथा कई मौकों पर उससे रेप किया। पुलिस ने बताया कि बाद में पीड़िता को उस व्यक्ति से शादी करने के लिए मजबूर किया गया, जिसके बाद आरोपी और उसकी मां उसे मध्य प्रदेश के ग्वालियर ले गए जहां उन्होंने उसके बाल और भौहें काट दीं तथा उसे एक घर में बंधक बनाकर रखा।

सिगरेट से जलाया, गर्म तवे से की पिटाई

आरोप है कि व्यक्ति ने कथित तौर पर पीड़िता को सिगरेट से जलाया और उसने और उसकी मां ने उसे गर्म तवे से मारा भी, जिससे वह गंभीर घायल हो गई। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसका आधार और पैन कार्ड के साथ-साथ बैंक की पासबुक भी ले ली और ऋण लेने के लिए उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग किया। आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने अपने पिता से उनकी पैसे की मांग पूरी नहीं की तो वे उसका आपत्तिजनक वीडियो ऑनलाइन अपलोड कर देंगे। पीड़ित महिला ने इस मामले की रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News