Weather Today : लखनऊ में आज तापमान बढ़ने का अनुमान, पश्चिमी यूपी में धूल भरी हवाएं बढ़ा सकती हैं गर्मी
Aaj ka Mausam : आज उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाके में धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है। वहीं राजधानी लखनऊ और कानपुर के क्षेत्रों में आज तेज धूप के कारण तापमान बढ़ने का अनुमान है।;
Weather Today : भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेज धूप रहेगी। हालांकि गर्मी कल के ही तरह 40 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास रहने का अनुमान है। वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर और उन्नाव क्षेत्र में आज तापमान बढ़ने की आशंका है। जहां कल कानपुर में 40 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान था। वहीं आज बढ़कर या 42 डिग्री सेंटीग्रेड हो सकता है।
इन सबके अलावा पूर्वांचल के क्षेत्रों में आज गोरखपुर, बलिया, वाराणसी और आजमगढ़ जैसे इलाकों में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है हालांकि इस दौरान तापमान में कोई गिरावट नहीं आएगा। वहीं पूर्वांचल के प्रयागराज, मऊ, चंदौली जैसे क्षेत्रों में आज तेज धूप रहेगी जिसके कारण वहां गर्मी बढ़ने का अनुमान है।
पश्चिमांचल का बात करें तो मेरठ, आगरा और हाथरस जैसे क्षेत्रों में आज तेज धूप रहेगी इस दौरान यहां कल के मुकाबले तापमान 1 से 2 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पश्चिमांचल हिस्से में आज लू और तेज होने का अनुमान है इस कारण से भी इन क्षेत्रों में तापमान में वृद्धि होगी।
देश में मौसम का हाल
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट (Skymet Weather Report) के मुताबिक आगामी 24 घंटों में मेघालय, असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के कई क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं उप हिमालय, दक्षिण कर्नाटक, लक्ष्यदीप, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और गिलगित बालटिस्तान के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश होने की संभावना है।
वहीं स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर पश्चिम राजस्थान, हरियाणा के कई इलाकों में धूल भरी आंधी की संभावना है। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के क्षेत्रों में आज धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है। साथ ही पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश होने की भी संभावना है।