Weather Today: राजधानी में और बढ़ेगी तपन, कल के मुकाबले आज पारा और ऊपर चढ़ने का अनुमान
Aaj ka Mausam : भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक यूपी के ज्यादातर हिस्सों में अगले 24 घंटे लू (Heat Wave) की स्थिति बनी रहेगी जिस कारण से तापमान में वृद्धि होने का अनुमान है।
Weather Today : उत्तर प्रदेश में लोगों को आज भी गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगले 24 घंटे में तापमान और बढ़ने का अनुमान है। जहां कल लखनऊ में तापमान 42 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास था। वहीं आज इसमें 1 डिग्री सेंटीग्रेड और इजाफा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। लखनऊ समेत आसपास के जनपद कानपुर और उन्नाव में भी आज दिन भर तेज धूप देखने को मिलेगी जिसके कारण इन शहरों में भी गर्मी और बढ़ेगी।
भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भी आज गर्मी कल की तरह ही रहेगी। खासकर मेरठ बागपत जैसे शहरों में आज तापमान में 1 डिग्री सेंटीग्रेड की वृद्धि हो सकती है। इन सबके अलावा नोएडा गाजियाबाद और आगरा में आज तेज धूप के साथ भीषण लू चलने का भी अनुमान है। इन इलाकों में लू के प्रकोप के कारण आज तापमान में और वृद्धि होगी।
वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के वाराणसी बलिया और गोरखपुर जैसे शहरों में हल्की बादल छाए रहेंगे मगर इस दौरान तापमान में कोई कमी नहीं आएगी। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वांचल के प्रयागराज, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़, वाराणसी और बलिया जनपदों में दोपहर के बाद भीषण लू चलने की आशंका है। लू के कारण इन सभी जनपदों में तापमान में वृद्धि होगी।
अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण पूर्व अरब सागर दक्षिणी राजस्थान और लक्षदीप क्षेत्रों में चक्रवाती हवाओं का असर बना हुआ है। साथ ही उत्तरी कर्नाटक होते हुए मराठवाड़ा और विदर्भ तक एक कर्क रेखा फैली हुई है। स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक 20 अप्रैल के बाद उत्तर भारत के कुल क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ 19 अप्रैल तक उत्तर भारत तक पहुंच जाएगा, जिसके बाद कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की आशंका है। जिससे उत्तर भारत के गर्मी झेल रहे हिस्सों में लोगों को तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।
इन इलाकों में लू अलर्ट
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे में पंजाब राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में लू का प्रकोप देखने को मिलेगा। वहीं मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे में भीषण लूट की स्थिति बनी रहेगी। स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा लू का असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के क्षेत्रों में रहेगा।
इन इलाकों में होगी बारिश
अगले 24 घंटे में केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से भारी बारिश तक की संभावना है। बता दें इन इलाकों में पिछले 24 घंटे में भी हल्के से मध्यम स्तर तक की बारिश देखने को मिली।