Weather Today: यूपी समेत इन राज्यों में 7 दिनों तक गर्मी रहेगी प्रचंड, भीषण लू की भी संभावना

Aaj ka Mausam : भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 7 दिनों में उत्तर प्रदेश में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा सकती है। साथ ही इस अवधि में देश के कई अन्य हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।;

Report :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-04-23 06:23 IST

Weather Today (Image Credit : Social Media)

Weather Today : भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक शनिवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान बढ़ने का अनुमान है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौसम (Lucknow Weather) कल और तपन रह सकता है। जहां शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास रहा वही आज शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पास रहने का अनुमान है। वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक राजधानी लखनऊ में आने वाले अगले 7 दिनों में गर्मी अपना और भीषण प्रकोप दिखा सकती है। अगले 6 दिनों में तापमान में करीब 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक इजाफा होने का अनुमान है। जिसके कारण राजधानी लखनऊ में आने वाले गुरुवार तक अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ से सटे कानपुर (Kanpur Weather) और उन्नाव जैसे जनपदों में भी शनिवार को गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। कानपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है।

उत्तर प्रदेश में मौसम

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में पूरे उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल हिस्से में कल तापमान और ज्यादा बढ़ सकती है। हालत गोरखपुर और वाराणसी जैसे पूर्वांचल के जनपदों में सुबह के वक्त हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है। मगर दिन के वक्त में वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, मऊ, बलिया और आजमगढ़ समेत पूर्वांचल के सभी जनपदों में गर्मी प्रचंड रहेगी।

वहीं पूर्वांचल के अलावा उत्तर प्रदेश के मध्यांचल और पश्चिमांचल में ही भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को पश्चिमी यूपी के मेरठ, आगरा जैसे जनपदों में तापमान 42 डिग्री सेंटीग्रेड से ऊपर जा सकता है। वहीं एनसीआर के नोएडा और गौतमबुद्ध नगर जनपद में भी कल तापमान बढ़ने का अनुमान है। इन सभी क्षेत्रों में कड़ी धूप के साथ अगले 24 घंटे तक भीषण लू (Heat Wave) की स्थिति बने रहने का भी अनुमान है जिससे कारण यहां लोगों को और चिलचिलाती गर्मी से जूझना पड़ सकता है।

देश में मौसम का हाल

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट (skymet weather report) के मुताबिक अगले 24 घंटे में देश के कई हिस्सों में हल्की से भारी बारिश होने का अनुमान है। स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटे में सिक्किम, केरल और पूर्वोत्तर भारत के कई स्थानों में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा अगले 24 घंटे में तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, महाराष्ट्र तथा तेलंगाना के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है। सातवीं अगले 24 घंटे में कर्नाटक, पश्चिमी हिमालय, उड़ीसा, लक्ष्यदीप और छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में भी बारिश होने का अनुमान है।

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे में उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में गर्मी बढ़ने का अनुमान है। अगले 24 घंटे में दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण लू की स्थिति बनी रह सकती है जिसके कारण इन क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में तापमान 42 डिग्री सेंटीग्रेड से 44 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास रहने का अनुमान है।

Tags:    

Similar News