Weather Today: यूपी में लोगों को अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, कई इलाकों में भीषण लू के थपेड़े
UP Weather Forecast : मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक यूपी में लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है।;
Weather Forecast : भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों में गर्मी और बढ़ने के आसार हैं। बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो राजधानी लखनऊ (Lucknow Weather) में अगले एक हफ्ते में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाएगी। रविवार को लखनऊ में मौसम शनिवार की तरह ही तपन भरा रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में आज तापमान 41 डिग्री सेंटीग्रेड से अधिक रहने का अनुमान है।
राजधानी लखनऊ से सटे मध्यांचल के कुछ जनपदों में भी फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत मिलने का कोई आसार नहीं दिख रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज कानपुर, उन्नाव, कन्नौज और आसपास के अन्य जनपदों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास रहने का अनुमान है वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है। बता दें अगले 24 घंटे में राजधानी लखनऊ समेत मध्यांचल के सभी जनपदों में भीषण लू (Heat Wave) की स्थिति भी बनी रहेगी।
पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वांचल के गोरखपुर, वाराणसी, बलिया और मऊ जनपद में सुबह के वक्त हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है हालांकि दोपहर में इन सभी शहरों में तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड के पास रहने का अनुमान है।
वहीं पश्चिमांचल के मेरठ (Meerut Weather) और आसपास के जनपदों में सुबह के वक्त हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है हालांकि यहां भी दोपहर के वक्त में गर्मी अपना भीषण रूप दिखाएगी। साथ ही अगले 24 घंटे में पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शनिवार की तरह ही आज भी भीषण लू की स्थिति बने रहने की अनुमान है जिसके कारण इन क्षेत्रों में तापमान और बढ़ सकता है।
देश में अगले 24 घंटे में मौसम का पूर्वानुमान
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट (skymet weather report) के मुताबिक अगले 24 घंटे में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात और उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भीषण लू की स्थिति रह सकती है। वहीं अगले 24 घंटे में मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा और मिजोरम के कई हिस्सों में तेज गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसके अलावा तेलंगाना और अरुणाचल प्रदेश में भी अगले 24 घंटे में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।
वहीं गोवा, महाराष्ट्र, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, दक्षिण कोंकण और सिक्किम के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही उड़ीसा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, केरल और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में अगले 24 घंटे में हल्के हवाओं के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।