Weather Today: आज लखनऊ के तापमान में आएगी गिरावट, प्रदेश के कई जनपदों में बादल छाए रहने के आसार
Aaj ka Mausam: राजधानी लखनऊ में आज तापमान में गिरावट दर्ज होने का अनुमान है जिसके कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं आज प्रदेश के कई जनपदों में हल्के बादल भी छाए रहेंगे।;
Weather Today: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। लखनऊ में आज तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड से नीचे रहने का अनुमान है जबकि शुक्रवार को राजधानी में तापमान 41 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास रहा। मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ और उससे सटे कानपुर और उन्नाव जनपद में आज हल्के बादल छाए रहेंगे।
लखनऊ, कानपुर के अलावा आज उत्तर प्रदेश के बरेली, गोरखपुर, बलिया, वाराणसी जैसे जनपदों में भी बादल छाए रहेंगे। वहीं औरैया, फतेहपुर और प्रयागराज जैसे जनपदों में भी हल्के बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा पश्चिमी यूपी के मेरठ, आगरा जैसे जनपदों में आज तेज धूप रहेगी। इसके अलावा एनसीआर के इलाकों में भी तेज धूप देखने को मिलेगा।
19 अप्रैल तक उत्तर भारत पहुंचेगा नया पश्चिमी विक्षोभ
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ को एक चक्रवाती हवाओं के रूप में देखा जा रहा है। वहीं जम्मू-कश्मीर के क्षेत्रों के अलावा पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश और उससे सटे आसपास के क्षेत्रों में भी एक चक्रवाती हवाओं का असर बना हुआ है अनुमान है कि नए पश्चिमी विक्षोभ 19 अप्रैल तक उत्तर भारत तक पहुंच जाएगा।
अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक आज पंजाब, राजस्थान दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भी सरजू की संभावना दिख रही है। साथ ही हरियाणा, पंजाब के कुछ क्षेत्रों में तेज धूल भरी आंधी आने की संभावना है। इसके साथ ही इन इलाकों में आज हल्की या मध्यम बूंदाबांदी होने की भी संभावना है।
वहीं अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम के क्षेत्रों में भी आज हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही इन राज्यों के कुछ क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने की भी संभावना है। स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और पूर्वोत्तर भारत के भी कुछ क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है।
कैसा रहा पिछले 24 घंटे का मौसम
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक अगर पिछले 24 घंटे के मौसम को देखें तो राजधानी दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पूरे उत्तर प्रदेश में कल कई क्षेत्रों में लू की स्थिति देखने को मिली। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की आंधी एवं धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी देखने को मिला।
वहीं पिछले 24 घंटे में कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और लक्ष्यदीप के क्षेत्र में तेज बारिश हुई। साथ ही जम्मू कश्मीर मुजफ्फराबाद हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड और लद्दाख के कई क्षेत्रों में भी कल हल्की बारिश हुई साथ ही छत्तीसगढ़ पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई।