March Offer: हैचबैक कारों पर कंपनियां दे रही शानदार डिस्काउंट, पढ़ें पूरी खबर

March Offer: दिग्गज साउथ कोरियन ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर्स ने अपने लोकप्रिय हैचहैक मॉडल Grand i10 Nios पर अच्छी छूट दे रहा है। कंपनी इस मॉडल पर 35 हजार की नकद छूट दे रही है।

Published By :  Vidushi Mishra
Update:2022-03-12 17:41 IST

हैचबैक कार (फोटो-सोशल मीडिया)

March Offer: इन दिनों बाजार पर हैचबैक कारों पर शानदार छूट के ऑफर दिए जा रहे हैं। ऐसे में जो लोग नई हैचबैक कार खरीदेने की योजना बना रहे हैं, तो उनके लिए ये एक बेहतरीन मौका है। कुछ दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी हैचबैक कारों पर मार्च महीने के लिए शानदार डिस्काउंट ऑफर किए हैं। तो आइए एक नजर इन बेहतरीन डील्स पर डालते हैं –

हुंडई

दिग्गज साउथ कोरियन ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर्स ने अपने लोकप्रिय हैचहैक मॉडल Grand i10 Nios पर अच्छी छूट दे रहा है। कंपनी इस मॉडल पर 35 हजार की नकद छूट दे रही है। मगर ये ऑफर केवल 1.0L टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट के लिए है।

हैचबैक के 1.2 लीटर एनए पेट्रोल और 1.2 लीटर टर्बो-डीजल वेरिएंट पर 10 हजार रूपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि कंपनी इसके सीएनजी वेरिएंट पर कोई छूट नहीं दे रही है। इसके अलावा इस मॉडल पर 10 हजार रूपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार का कॉरपोरेट बोनस भी कंपनी के तरफ से ऑफर किया जा रहा है।

हुंडई अपने एक दूसरे हैचबैक मॉडल डैटसन गो पर 20 हजार रूपये का कैश डिस्काउंट और 20 हजार रूपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।

मारूति

बाजार हिस्सेदारी के मुताबिक भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति भी अपने हैचबैक कारों पर इस माह बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर दे रही है। मारूति वैगनार- आर 1.0L वेरिएंट पर कंपनी 25 हजार का कैश डिस्काउंट दे रही है। जबकि 1.2L वेरिएंट पर 20 हजार का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा कार पर 4 हजार की कॉरपोरेट छूट और 10 हजार रूपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।

मारूति अपने एक अन्य हैचबैक मॉडल स्विफ्ट के मैनुएल वैरिएंट पर 10 हजार रूपये का कैश डिस्काउंट और VXi , ZXi ट्रिम्स पर 20 हजार की नकद छूट दे रही है। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से 10 हजार रूपये का एक्सचेंज बोनस और तीन हजार का रूपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

टाटा

देश की दिग्गज ऑटोमाबाइल कंपनी टाटा मोटर्स भी इन ऑफरों में पीछे नहीं है। टाटा ने भी हैचबैक मॉडल टियाओ पर बेहतरीरन ऑफर दिए हैं। कंपनी इस मॉडल पर 10 हजार रूपये की नकद छूट और 15 हजार का एक्सचेंज बोनस दे रही है। हालांकि कंपनी ये ऑफर अपने पूराने मॉडल MY2021 पर ही दे रही है।

वहीं MY2022 मॉडल पर कंपनी 10 हजार का कैश डिस्काउंट और 10 हजार का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा कंपनी अपने दोनों मॉडल MY2021 और MY2022 पर 3 हजार का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। यहां आपको एक जरूरी बात बता दें कि ये सभी ऑफर पेट्रोल वेरिएंट के लिए है, सीएनजी वेरिएंट पर ऐसा कोई ऑफर नहीं है। 

Tags:    

Similar News