Cyclone Yaas-Tauktae का असर खत्म, प्रदेश में मानसून की दस्तक!
Cyclone Yaas-Tauktae: ताउते के बाद चक्रवाती तूफान यास का असर भी कम होने लगा हैं। बारिश शुरू हो गयी है।;
तूफान के दौरान समुद्र में उठतीं ऊंची लहरें (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)
Mausam Ka Hal: चक्रवाती तूफान ताउते (Cyclone Tauktae) और यास (Cyclone Yaas) के गुजर जाने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल मॉनसून को लेकर खड़ा हुआ है, कि इस तूफानों से दक्षिण पश्चिम मॉनसून पर कोई फर्क पड़ेगा या नहीं। क्यों अक्सर ये देखने में आता है कि साइक्लोनिक डिस्टर्बेंसेज से मानसून पिछड़ जाता है और उसकी गति धीमी पड़ती जाती है। तो इस बार किसानों को और आम जनता को निराश होने की जरूरत नहीं है। लू नहीं चलने के बावजूद मानसून में देरी होने की जगह वह दो या तीन दिन पहले आ सकता है। अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणियों पर गौर करें तो समूचे उत्तर प्रदेश में इस समय जो बादल छाए हुए हैं और कुशीनगर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की जो चेतावनी दी गई है यह प्रदेश में मानसून की दस्तक के संकेत हो सकते हैं।